भारतीय रेलवे की मेरी सहेली मुहिम का संचालन आरपीएफ यानी रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स की ओर से किया जाता है। आरपीएफ की मेरी सहेली टीम ट्रेन में अकेले यात्रा कर रही महिलाओं पर नजर बनाए रखती हैं।
खासकर लंबी दूरी वाली ट्रेनों में महिलाओं से संपर्क भी किया जाता है। इस दौरान उनको जागरूक करने और हेल्पलाइन नंबर 139 की जानकारी भी प्रदान की जाती है।
यह भी पढ़ें – Indian Railways: टिकट कैंसिलेशन पर GST चार्ज लगेगा या नहीं, जानिए क्या बोला रेल मंत्रालय
दरअसल देश में कई बार महिलाओं को अकेले ही सफर करना होता है। त्योहारों के वक्त ऐसी गतिविधियां ज्यादा रहती हैं। ऐसे मेंलंबे सफर के दौरान कई महिलाओं और उनके परिजनों को सुरक्षा की चिंता रहती है।
यही वजह है कि, भारतीय रेलवे ने मेरी सहेली अभियान चलाया है। इसके तहत विभिन्न स्टेशनों पर मेरी सहेली टीमों का गठन किया गया है।
– यह टीमें महिलाओं को विभिन्न अपराध से लेकर मदद लेने के लिए हेल्पलाइन के बारे में जागरूक भी करती रहती हैं
– महिलाओं के साथ युवतियों को आपातकाल मदद भी पहुंचाती हैं
– किसी भी परेशानी के दौरान अगर महिलाएं 139 हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करती हैं तो उन्हें तुरंत रिस्पॉंस दिया जाता है
– गर्भवती महिला को अस्पताल पहुंचाना हो या ट्रेन के अंदर बदमाशों को सबक सिखाना हो, हर मामले में यह टीम सक्रिय भी रहती है
– युवतियों को नशाखुरानी गिरोह, छेड़छाड़ और किसी अपराध की समस्या के बीच सुरक्षा भी मुहैया कराती है
मेरी सहेली टीम लंबी दूरी की ट्रेनों में लंबा सफर करने वाली महिलाओं की जानकारी जुटाती है। इस जानकारी में पीएनआर नंबर, बोगी संख्या, ट्रेन नंबर आदि शामिल होता है। इसके बाद जब महिलाओं से संपर्क किया जाता है तो उनको मिलने वाली समस्याएं भी दर्ज की जाती हैं।
कई बार महिलाएं या युवतियां घर वालों से रूठ कर घर छोड़ देती हैं। ऐसे में मेरी सहेली टीम ने इन महिलाओं को समझा बुझाकर उनके घर तक भी पहुंचाया है।
यह भी पढ़ें – रेलवे ने बदली व्यवस्था- आठ ट्रेनों में बेड रोल बहाल करनें के साथ ही जानें नए अपडेट्स