scriptहोली को लेकर ट्रेनों में मारामारी शुरू, वेटिंग लिस्ट 200 के पार पहुंची, जानें कैसे मिलेगा कन्फर्म टिकट | Indian Railways Holi Fighting started in trains waiting list crossed 200 know how to get confirmed ticket | Patrika News
राष्ट्रीय

होली को लेकर ट्रेनों में मारामारी शुरू, वेटिंग लिस्ट 200 के पार पहुंची, जानें कैसे मिलेगा कन्फर्म टिकट

Indian Railways होली पर घर जाना है तो अब ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट 200 के पार पहुंच गई है। अब कुछ इस ढंग से ही मिलेगा कन्फर्म टिकट। करें ये काम

Feb 11, 2023 / 12:15 pm

Sanjay Kumar Srivastava

indian_railways.jpg

होली को लेकर ट्रेनों में मारामारी शुरू, वेटिंग लिस्ट 200 के पार पहुंची, जानें कैसे मिलेगा कन्फर्म टिकट

होली का त्योहार 6 फरवरी से शुरू हो जाएगा। पूरे देश में होली आठ फरवरी को मनाई जाएगी। हर व्यक्ति होली अपने घर पर मनाना चाहता है। इसलिए लोग ट्रेनों में अपना रिजर्वेशन कर रहे हैं। पर जो लोग अलर्ट थे उन्होंने जब रिजर्वेशन खुला था तब तुरंत करा लिया था। कन्फर्म टिकट की उम्मीद लिए लोग सुबह से ही रिजर्वेशन काउंटर पर लम्बी लाइनों में लग रहे हैं, बाबजूद इसके उन्हें कन्फर्म टिकट नहीं मिल पा रही है। अब तो ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट 200 के पार पहुंच गई है। और लोगों को मायूस लौटना पड़ा रहा है। कन्फर्म टिकट के लिए सबसे अधिक मशक्कत यूपी-बिहार जाने वाले यात्रियों को करनी पड़ रही है। कन्फर्म टिकट पाने के सिर्फ दो ही उपाए है। एक तो तत्काल से ट्रेन टिकट ले सकते हैं या फिर रेलवे यात्रियों की परेशानी को समझते हुए होली स्पेशल ट्रेनें चलाए। पर रेलवे ने अभी स्पेशल ट्रेनें चलाने को लेकर कोई सूची जारी नहीं की है। इस वजह से कई लोग त्यौहार के मौके पर घर जाने के लिए दूसरे विकल्प तलाश रहे हैं।
स्पेशल ट्रेनों की सूची जल्द जारी होगी, रेलवे का आश्वासन

होली को लेकर ट्रेनों में अभी से हुई मारामारी शुरू हो गई है। पर रेलवे होली पर सफर करने वाले यात्रियों को कन्फर्म टिकट दिलाने के लिए योजना बना रहा है। उतर रेलवे सीपीआरओ दीपक कुमार ने के अनुसार, होली को लेकर और ट्रेनें चलाने की प्लानिंग की जा रही है। स्पेशल ट्रेनों की सूची जल्द जारी की जाएगी।
वेटिंग टिकट खरीद कर कंफर्म होने की आस में हैं यात्री

लेकिन अब तक ट्रेनों का ऐलान नहीं हुआ है, इसलिए यात्री वेटिंग की टिकट खरीद कर उनके कंफर्म होने की आस में हैं। नई दिल्ली से बिहार जाने वाली वैशाली एक्सप्रेस में 6 मार्च को 210 वेटिंग है। नई दिल्ली से गया जाने वाली महाबोधि एक्सप्रेस में मार्च में एक भी सीट खाली नहीं है। यही हाल पुरुषोत्तम एक्सप्रेस का है, 6 मार्च को इस ट्रेन की वेटिंग 259 तक है। वहीं पूर्वा एक्सप्रेस में 183 वेटिंग है। बिहार जाने वाली ट्रेनों में सीटों की लंबी वेटिंग देखकर यात्री खासे परेशान हैं।
यह भी पढ़े – रसोई गैस पर जल्द मिलेगी सब्सिडी, पेट्रोलियम मंत्री बोले अगर यह शर्त पूरी हुई तो

अब यात्रियों को तत्काल टिकट या दलालों का भरोसा

अब यात्रियों की तत्काल टिकट या दलालों के भरोसे हैं। त्योहारों के समय दिल्ली के सभी बड़े रेलवे स्टेशन, नई दिल्ली, आनंद विहार, पुरानी दिल्ली, निजामुद्दीन पर दलाल सक्रिय हो जाते हैं। जो गरीब यात्रियों को कन्फर्म टिकट का झांसा देकर कई गुना अधिक कीमत पर टिकट बेचते हैं। पिछले साल दिवाली के मौके पर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर 7 दलालों को आरपीएफ ने पकड़ा था।

Hindi News / National News / होली को लेकर ट्रेनों में मारामारी शुरू, वेटिंग लिस्ट 200 के पार पहुंची, जानें कैसे मिलेगा कन्फर्म टिकट

ट्रेंडिंग वीडियो