गर्मियों की छुट्टियां शुरू होने की वजह से बड़ी संख्या में लोग ट्रेनों में सफर करते हैं। ऐसे में भारतीय रेलवे के नए फैसले के तहत कई लोगों को इसका फायदा मिलेगा। उन्हें वेटिंग टिकट के कंफर्म होने के लिए बेसब्री से इंतजार से मुक्ति मिल जाएगी।
बता दें कि, फिलहाल यह व्यवस्था उत्तर पश्चिम रेलवे ने शुरू की है, जल्द ही इसे अन्य रेल मंडलों में भी लागू किया जा जा सकता है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुताबिक, रेलवे ने लंबी प्रतीक्षा सूची को देखते हुए यह फैसला किया है।
बता दें कि, फिलहाल यह व्यवस्था उत्तर पश्चिम रेलवे ने शुरू की है, जल्द ही इसे अन्य रेल मंडलों में भी लागू किया जा जा सकता है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुताबिक, रेलवे ने लंबी प्रतीक्षा सूची को देखते हुए यह फैसला किया है।
इन राज्यों के यात्रियों को मिलेगी सुविधा
कंफर्म टिकट को लेकर शुरू की गई भारतीय रेलवे की खास सुविधा का जिन राज्यों के यात्रियों को मिलेगा उनमें मध्य प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, असम, ओडिसा और राजस्थान के यात्री प्रमुख रूप से शामिल हैं। दरअसल उत्तर पश्चिम रेलवे ने 21 ट्रेनों में स्थाई कोच जोड़ने का फैसला लिया है। इसमें थर्ड एसी के अलावा सेकंड एसी और दूसरी श्रेणी के चेयरकार कोच शामिल होंगे।
कंफर्म टिकट को लेकर शुरू की गई भारतीय रेलवे की खास सुविधा का जिन राज्यों के यात्रियों को मिलेगा उनमें मध्य प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, असम, ओडिसा और राजस्थान के यात्री प्रमुख रूप से शामिल हैं। दरअसल उत्तर पश्चिम रेलवे ने 21 ट्रेनों में स्थाई कोच जोड़ने का फैसला लिया है। इसमें थर्ड एसी के अलावा सेकंड एसी और दूसरी श्रेणी के चेयरकार कोच शामिल होंगे।
इस सुविधा से भी होगा फायदा
भारतीय रेलवे की ATVM से टिकट बुकिंग करवाने से भी आपको लाइन में खड़े होने की परेशानी से मुक्ति मिलेगी। इस सुविधा के तहत आप प्लेटफॉर्म टिकट और मंथली पास लेने के लिए डिजीटल मोड में पेमेंट कर सकते हैं।
कई रेलवे स्टेशनों पर लगाए गए ATVM और यूपीआई और क्यूआर कोड की व्यवस्था की गई है। इसके जरिए एटीवीएम स्मार्ट कार्ड को भी रिचार्ज करा सकते हैं।
रेलवे की तरफ से इस सुविधा को शुरू करने के मौके पर यात्रियों से अपील की कि ज्यादा से ज्यादा डिजिटल मोड में पेमेंट करें और लंबी लाइन से छुटकारा पाएं।
यह भी पढ़ें –
भारतीय रेलवे की ATVM से टिकट बुकिंग करवाने से भी आपको लाइन में खड़े होने की परेशानी से मुक्ति मिलेगी। इस सुविधा के तहत आप प्लेटफॉर्म टिकट और मंथली पास लेने के लिए डिजीटल मोड में पेमेंट कर सकते हैं।
कई रेलवे स्टेशनों पर लगाए गए ATVM और यूपीआई और क्यूआर कोड की व्यवस्था की गई है। इसके जरिए एटीवीएम स्मार्ट कार्ड को भी रिचार्ज करा सकते हैं।
रेलवे की तरफ से इस सुविधा को शुरू करने के मौके पर यात्रियों से अपील की कि ज्यादा से ज्यादा डिजिटल मोड में पेमेंट करें और लंबी लाइन से छुटकारा पाएं।
यह भी पढ़ें –