रेलवे ने लिया बड़ा फैसला
रेलवे ने कुछ दिन पहले चंद ही स्टेशनों पर मास्क न पहनने वालों की एंट्री पर बैन लगाई थी। लेकिन अब ये नियम सभी रेलवे स्टेशनों पर लागू कर दिया गया है। जो यात्री कोरोना प्रोटोकॉल को फॉलो नहीं करेंगे तो उनका स्टेशन के अंदर जाना मुश्किल हो जाएगा। रेलवे स्टेशनों पर मास्क लगाने, हाथों की सफाई और अन्य एहतियाती उपायों के बारे में लगातार घोषणाएं की जाएंगी। इसके अलावा मास्क पहनने और सावधानी बरतने के उपायों को बढ़ावा देने के लिए अभियान भी चलाया जाएगा।
नो वैक्सीनेशन ट्रेन में नो एंट्री
दक्षिण रेलवे ने लोकल ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए नया नियम लागू किया है। नए नियम के तहत बिना कोरोना टीका लगवाए यात्रियों को स्टेशन या रेल में एंट्री नहीं दी जाएगी। लोकल ट्रेन में ‘नो वैक्सीन, नो एंट्री’ पॉलिसी लागू कर हो गई है। अब यात्रियों के लिए वैक्सीन अनिवार्य कर दिया गया है। अगर वहां के किसी यात्री ने सिंगल डोज लिया है तब भी उन्हें ट्रेन में यात्रा करने की एंट्री नहीं दी जाएगी।
दिखाना होगा वैक्सिनेशन का सर्टिफिकेट
कोरोना के बढ़ते कहर को देखते हुए रेलवे ने यह भी कहा है कि रेल यात्रियों को कोरोना गाइडलाइंस को फॉलो करना अनिवार्य होगा। यात्रियों को यात्रा टिकट या मासिक सीजन टिकट (MST) जारी कराने के दौरान वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट दिखाना भी अनिवार्य होगा। जिनके पास वैक्सिनेशन का सर्टिफिकेट होगा उन्हें ही टिकट जारी किया जाएगा। दक्षिण रेलवे के इस कदम को देखते हुए दूसरी जगहों पर भी इस तरह के नियम को लागू किए जा सकते हैं।