राष्ट्रीय

Indian Railway: सिर्फ 9 मिनट का सफर 1155 रूपए किराया, जानिए भारतीय रेलवे की इस ट्रेन के बारे में

Indian Railway: आपने भी कभी ना कभी ट्रेन से सफर जरूर किया होगा लेकिन क्या आपको पता है की भारत की सबसे छोटी ट्रेन जर्नी कौनसी है और उसका किराया कितना है?

नई दिल्लीSep 24, 2024 / 10:52 am

Devika Chatraj

Shortest Train Journey: भारतीय रेलवे (Indian Railway) दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है। भारत में रोज करोड़ो लोग सफर करते हैं। रोजाना लगभग 13 हजार से ज्यादा ट्रेन पटरी पर चलती है। इनमे कई ट्रेन ऐसी है जो देश के दो अलग कोने को आपस में जोड़ती है लेकिन, क्या भारत के सबसे छोटे सफर के बारे में पता है। आइए जानते है कौनसा है भारत का सबसे छोटा सफर और कितना है उसका किराया।

सबसे छोटी यात्रा

आज हम जिस ट्रेन जर्नी के बारे में बात कर रहें हैं वह अपने आप में एक अलग ही सफर है क्योंकि यह सफर सिर्फ 3 किलोमीटर का 9 मिनट का रास्ता है। अब आप यह सोच रहे होंगे की कोई क्यों ही 3 किलोमीटर का रास्ता में ट्रेन का इस्तेमाल करेगा। भले ही ये सफर छोटा हो, लेकिन ट्रेन में भीड़ काफी होती है।

छोटी जर्नी का खिताब

इस ट्रेन का सफर इतना छोटा है की इसे छोटी रेल यात्रा का खिताब भी मिल चूका है। इस सफर में ट्रेन सिर्फ 3 किलोमीटर की रास्ता तय करती है। लेकिन, इस ट्रेन का यह सफर ही इसकी खास बात है।

कहां से कहां तक है सफर

देश का सबसे छोटा रेलवे रूट महाराष्ट्र के नागपुर से अजनी तक है। नागपुर से अजनी के बीच बस 3 किमी लंबे इस रेल रूट पर ट्रेन चलती है। इस रूट पर एक नहीं बल्कि कई ट्रेनें चलती है। इन स्टेशनों पर ट्रेन 2 मिनट के लिए रखती है। इस स्टेशन का उपयोग मुख्य रूप से नागपुर मध्य, पश्चिम, दक्षिण-पश्चिम के लोग रोजाना सफर के लिए करते हैं। खसबात ये है कि नागपुर तक जाने वाली ट्रेनें यहां 80% से अधिक खाली हो जाती है।

कितना है किराया?

IRCTC की वेबसाइट में नागपुर से अजनी के सफर के लिए जनरल क्लास का टिकट 60 रुपए है। वहीं स्लीपर क्लास का टिकट 175 रुपये का है। अगर आप थर्ड एसी का टिकट लेते हैं तो 555 रुपए का है और एसी-2 क्लास का टिकट 760 रुपए का। इसी तरह से फर्स्ट एसी का टिकट 1,155 रुपए है।
यह रूट ऑफिस-कॉलेज जाने वाले लोगों के लिए काफी हेल्पफुल है। इस ट्रेन रूट की मदद से लोगों को पब्लिक ट्रांसपोर्ट के धक्के नहीं खाने पड़ते। इस रूट पर विदर्भ एक्सप्रेस (12106), नागपुर-पुणे गरीब रथ (12114), नागपुर-पुणे एक्सप्रेस (12136) और सेवाग्राम एक्सप्रेस (12140) जैसी ट्रेनें भी चलती है।
ये भी पढ़े: GST मे होने वाला है बड़ा बदलाव! जानिए क्या-क्या हो सकता है महंगा और सस्ता

Hindi News / National News / Indian Railway: सिर्फ 9 मिनट का सफर 1155 रूपए किराया, जानिए भारतीय रेलवे की इस ट्रेन के बारे में

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.