राष्ट्रीय

Indian Railway: रेलवे में नहीं चलेगी एजेंट्स की मनमानी जाने क्या है नए नियम

Indian Railway ने 1 नवंबर, 2024 से ट्रेन टिकटों की एडवांस बुकिंग की टाइम लिमिट को 120 दिन से घटाकर 60 दिन कर दी है। इस बदलाव का मतलब है कि यात्री ट्रेन के प्रस्थान से 60 दिन पहले ही टिकट बुक कर सकते हैं।

नई दिल्लीOct 18, 2024 / 03:17 pm

Devika Chatraj

Indian Railway New Rules: इंडियन रेलवे (Indian Railway) से करोड़ो लोग सफर करते है। ऐसे में फेस्टिवल (Festive Season) के समय टिकट मिलना काफी मुश्किल हो जाता है। इस समस्या को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने ट‍िकट बुक‍िंग (Ticket Booking) को लेकर न‍ियम में बदलाव (Rule Change) किए है। बदले हुए नियमों के अनुसार यात्री तारीख से केवल 60 द‍िन पहले ही IRCTC से टिकट बुक करा सकेंगे। अभी इसकी लिमिट 120 दिनों की है। लेकिन नए नियमों में इसे कम कर दिया गया है। लम्बे समय से यात्र‍ियों की तरफ से एडवांस ट‍िकट बुक‍िंग के न‍ियम को बदलने की मांग की जा रही थी। ज‍िस पर अब रेलवे की तरफ से फैसला क‍िया गया है।

कब होगा लागू?

बताया जा रहा है की रेलवे की तरफ से ट‍िकट बुक‍िंग से जुड़ा नया न‍ियम 1 नवंबर 2024 से लागू क‍िया जाएगा। पहले से बुक किए गए टिकट पर क‍िसी तरह का असर नहीं होगा। इस मांग को करते हुए यात्रियों का आरोप था कि बुक‍िंग शुरू होने के साथ ही एजेंट पहले ही सीट बुक कर देते हैं। इससे असल यात्र‍ियों को ट‍िकट म‍िलने में परेशानी होती है।

रेलवे में AI

भारतीय रेलवे यात्रियों के लिए अपनी सर्विस को दिन प्रतिदिन बेहतर बनाने के प्रयास करता रहता है। ऐसे में रेलवे अपने सिस्टम और प्रोसेस में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) को शामिल करने की तरफ तेजी से आगे बढ़ रहा है। रेलवे ने पहले ही लिनन और खाने की क्‍वाल‍िटी की निगरानी के लिए एआई लैस कैमरे लगाए हैं। रेलवे मंत्री अश्‍व‍िनी वैष्णव ने कहा क‍ि हमने ट्रेनों की ऑक्‍यूपेंस की जांच के ल‍िए एआई मॉडल की पुष्‍ट‍ि की। इससे यह पता लगाया गया क‍ि ट्रेन में कितनी सीटें खाली हैं।
ये भी पढ़े: दिल्ली एनसीआर में बड़ा AQI… सांस लेने में हो रही कठिनाई, सरकार ने लागू किया ग्रैप-1

संबंधित विषय:

Hindi News / National News / Indian Railway: रेलवे में नहीं चलेगी एजेंट्स की मनमानी जाने क्या है नए नियम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.