कब होगा लागू?
बताया जा रहा है की रेलवे की तरफ से टिकट बुकिंग से जुड़ा नया नियम 1 नवंबर 2024 से लागू किया जाएगा। पहले से बुक किए गए टिकट पर किसी तरह का असर नहीं होगा। इस मांग को करते हुए यात्रियों का आरोप था कि बुकिंग शुरू होने के साथ ही एजेंट पहले ही सीट बुक कर देते हैं। इससे असल यात्रियों को टिकट मिलने में परेशानी होती है।
रेलवे में AI
भारतीय रेलवे यात्रियों के लिए अपनी सर्विस को दिन प्रतिदिन बेहतर बनाने के प्रयास करता रहता है। ऐसे में रेलवे अपने सिस्टम और प्रोसेस में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) को शामिल करने की तरफ तेजी से आगे बढ़ रहा है। रेलवे ने पहले ही लिनन और खाने की क्वालिटी की निगरानी के लिए एआई लैस कैमरे लगाए हैं। रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि हमने ट्रेनों की ऑक्यूपेंस की जांच के लिए एआई मॉडल की पुष्टि की। इससे यह पता लगाया गया कि ट्रेन में कितनी सीटें खाली हैं।