राष्ट्रीय

Indian Railway: रेल टिकट की मारामारी, त्योहार पर घर जाना मुश्किल, जानें राजस्थान-MP-छत्तीसगढ़ सहित अन्य राज्यों के स्टेशनों का हाल

Indian Railway: दिवाली (Diwali) महापर्व और उसके बाद बिहार-उत्तर प्रदेश में छठ (Chhath Puja) के त्योहार पर कंफर्म रेल टिकट (Confirm Rail Ticket) की मारामारी के चलते प्रवासियों के लिए घर जाना मुश्किल हो रहा है।मध्यप्रदेश (MP), राजस्थान (Rajasthan), छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) और गुजरात (Gujarat) से बिहार-उत्तर प्रदेश (UP-Bihar) जाने तथा दक्षिण भारत से इन प्रदेशों में आने वाली प्रमुख ट्रेनों में नवंबर के दूसरे सप्ताह तक कंफर्म टिकट नहीं मिल रहा।

नई दिल्लीOct 27, 2024 / 07:59 am

Akash Sharma

Festival Season: Indian Railway Special Trains

Indian Railway: दिवाली (Diwali 2024) महापर्व और उसके बाद बिहार-उत्तर प्रदेश में छठ (Chhath Puja) के त्योहार पर कंफर्म रेल टिकट (Confirm Rail Ticket) की मारामारी के चलते प्रवासियों के लिए घर जाना मुश्किल हो रहा है। सामान्य दिनों में लंबी दूरी के लिए चलने वाली कई नियमित ट्रेनों में नवंबर के अंत तक सीट उपलब्ध नहीं है। रेलवे की करीब 7000 स्पेशल ट्रेनें (Special Trains) लोगो़ं के लिए कुछ सहारा जरूर बनी है लेकिन उनके बारे में पूरी जानकारी के अभाव में समस्या का समाधान नहीं दिखता। मध्यप्रदेश (MP), राजस्थान (Rajasthan), छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) और गुजरात (Gujarat) से बिहार-उत्तर प्रदेश (UP-Bihar) जाने तथा दक्षिण भारत से इन प्रदेशों में आने वाली प्रमुख ट्रेनों में नवंबर के दूसरे सप्ताह तक कंफर्म टिकट नहीं मिल रहा।
Indian Railway Festival Special Trains

इन मार्गों की ‘राजधानी’ भी फुल

दिल्ली से गुवाहाटी, कोलकता (Kolkata), भुवनेश्वर, रायपुर (Raipur) जैसे प्रमुख शहरों की राजधानी एक्सप्रेस ट्रेनें (Rajdhani Express Train) में नवंबर के दूसरे व तीसरे सप्ताह कंफर्म टिकट (Confirm Ticket) नहीं मिल रहा है। जबकि इनका टिकट सामान्य पैसेंजर ट्रेनों के मुकाबले काफी महंगा है।

स्पेशल ट्रेनों के भरोसे यात्री

रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने इस बार 4500 की बजाय 7000 स्पेशल ट्रेनें संचालित करने की घोषणा की है। साथ ही इससे करीब दो लाख यात्रियों को प्रतिदिन फायदे का दावा भी किया गया है। रेलवे ने लोगों को टिकट में आसानी के लिए स्पेशल ट्रेनें संचालित करने का प्रचार प्रसार अभियान जरूर चला रखा है लेकिन इनके बारे में यात्रियों को जानकारी नहीं मिलने से दिक्कत है।

NR ने चस्पा की सीट उपलब्धता वाली 97 ट्रेनों की सूची

उत्तर रेलवे (Northern Railway) ने सीट उपलब्धता वाली 97 ट्रेनों की सूची चस्पा की है। इस सूची को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी पोस्ट किया गया है। इसमें बताया गया है कि किन ट्रेनों के किस श्रेणी में अभी भी सीटें खाली हैं?

झट से खत्म हो रहे तत्काल टिकट (Emergency Tickt)

सामान्य श्रेणी (General Coach) के कंफर्म टिकट उपलब्ध नहीं होने पर लोगों के लिए तत्काल टिकट (Tatkal Ticket) सहारा बना हुआ है। हालांकि यह टिकट भी खुलने के कुछ ही मिनटों में समाप्त हो जाते हैं।
ये भी पढ़ें:  रतन टाटा ने सहयोगी शांतनु का रखा ध्यान, पालतू डॉग टीटो को भी नहीं भूले, जानिए किसको क्या मिला?

राज्यों में यह हालात

छत्तीसगढ: हावड़ा व दरभंगा की ट्रेनों में नो रूम

रायपुर (Raipur) स्टेशन से आने-जाने वाली सभी ट्रेनें पैक चल रही हैं। पुणे-हावड़ा और सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें नो रूम हुई हैं। ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाए गए हैं वहीं स्पेशल ट्रेनें भी चलाई गई हैं। कई स्पेशल ट्रेनों की यात्रियों को जानकारी नहीं है। रायपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम अवधेश त्रिवेदी के अनुसार भीड़-भाड़ में यात्रियों की तबीयत के मद्देनजर 24 घंटे रेलवे हॉस्टिल के स्टॉफ की ड्यूटी लगाई है।

राजस्थान: अतिरिक्त कोच, स्पेशल ट्रेनें नाकाफी

जयपुर (Jaipur) से वाराणसी जाने वाली साबरमती -पटना स्पेशल ट्रेन में स्लीपर कोच में वेटिंग 305 पहुंच गई है जबकि थर्ड एसी में भी वेटिंग 98 मिल रही है। ऐसा ही हाल जयपुर से अयोध्या जाने वाली श्रीगंगानगर- गुवाहाटी ट्रेन में देखा जा रहा है। एसी कोच में भी यात्रियों को कंफर्म टिकट नहीं मिल पा रहा है। सबसे ज्यादा लंबी वेटिंग जयपुर के कानपुर, पटना, वाराणसी, अयोध्या, लखनऊ, हरिद्वार हावड़ा ,गुवाहाटी समेत कई शहरों में जाने वाली ट्रेनों में मिल रही है। कई ट्रेनों में तत्काल कोटे में भी घर आने वाले परदेसियों को निराशा ही मिल रही है। उत्तर पश्चिम रेलवे ने जयपुर, उदयपुर,जोधपुर, बीकानेर से बांद्रा टर्मिनस, अहमदाबाद, वापी, जम्मू, कटरा समेत शहरों के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं और 70 जोड़ी ट्रेनों में अतिरिक्त कोच जोड़े हैं। उसके बावजूद ऐसे हालात हैं। ( Note: वेटिंग लिस्ट का डेटा खबर लिखे जाने तक का हैं इसके नंबर ऊपर-नीचे हो सकते हैं)

MP: नवंबर तक वेटिंग, 26 स्पेशल ट्रेनों की घोषणा

भोपाल (Bhopal) रेल मंडल स्तर पर राजस्थान, यूपी, पंजाब, दिल्ली, नार्थ ईस्ट, छत्तीसगढ़ के लिए 36 जोड़ी अतिरिक्त ट्रेनें घोषित की गई हैं। मुंबई से रतलाम होते हुए जयपुर, पुणे, दिल्ली, गोरखपुर, गाजियाबाद के लिए भी स्पेशल ट्रेन चलाई हैं। इसके बावजूद भोपाल से अलग-अलग राज्यों तक जाने वाली प्रमुख ट्रेनों में नवंबर तक वेटिंग के हालात हैं। बीना से गोरखपुर जाने वाली कुशीनगर एक्सप्रेस, मुंबई-गोरखपुर एक्सप्रेस, पुणे-गोरखपुर, गोरखपुर हमसफर एक्सप्रेस में छठ पूजा तक वेटिंग टिकट भी नहीं है।
ये भी पढ़ें: Ratan Tata को मिलना था लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड, पूरी हो गई थी तैयारी लेकिन इंग्लैंड निकलने से ठीक पहले क्या हुआ…

Hindi News / National News / Indian Railway: रेल टिकट की मारामारी, त्योहार पर घर जाना मुश्किल, जानें राजस्थान-MP-छत्तीसगढ़ सहित अन्य राज्यों के स्टेशनों का हाल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.