राष्ट्रीय

IRCTC और Zomato में बड़ी डील, 100 से ज्यादा रेलवे स्टेशनों पर शुरू हुई ये नई सर्विस

Zomato IRCTC Deal: फूड एग्रीगेटिंग प्लेटफॉर्म जोमैटो ने भारतीय रेलवे (Indian Railway) खानपान एवं पर्यटन निगम (IRCTC) के साथ अपना नया ऑफर ‘जोमैटो-फूड डिलीवरी इन ट्रेन्स’ (Zomato-Food Delivery in Trains) के तहत एक डील की है।

नई दिल्लीSep 14, 2024 / 01:25 pm

Akash Sharma

Zomato Deal with irctc indiam railway

Zomato IRCTC Deal: फूड एग्रीगेटिंग प्लेटफॉर्म जोमैटो ने भारतीय रेलवे (Indian Railway) खानपान एवं पर्यटन निगम (IRCTC) के साथ अपना नया ऑफर ‘जोमैटो-फूड डिलीवरी इन ट्रेन्स’ (Zomato-Food Delivery in Trains) के तहत एक डील की है। ट्रेन से यात्रा करते हुए अपना पसंदीदा भोजन जोमैटो पर ऑर्डर कर पाएंगे। फूड डिलीवरी आपको अपनी सीट पर मिलेगी। यह ट्रेन यात्राओं को नया रूप देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। अब तक 100 स्टेशनों पर 10 लाख से अधिक ऑर्डर ग्राहकों तक पहुंचाए जा चुके हैं।

अब तक 100 स्टेशनों पर सर्विस उपलब्ध

इस सर्विस के तहत रेल यात्री सफर करते हुए अपना पसंदीदा फूड को ऑर्डर कर सकते हैं। खास बात ये है कि इसकी डिलीवरी पैसेंजर को उनकी सीट पर कर दी जाती है। कंपनी की यह सर्विस देश के कई शहरों में शुरू हो चुकी है। जोमैटो के अनुसार, उसकी ट्रेन फूड डिलीवरी सर्विस देश के 88 शहरों में उपलब्ध है। इस सर्विस के माध्यम से कंपनी अब तक देश के 100 से ज्यादा रेल स्टेशनों पर यात्रियों को 10 लाख से ज्यादा ऑर्डर डिलीवर किए जा चुके हैं।

CEO ने दी जानकारी

जोमैटो के को-फाउंडर एवं CEO दीपिंदर गोयल ने इस बारे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट शेयर किया है। दीपिंदर गोयल ने लिखा, ‘जोमैटो अब 100 से ज्यादा रेल स्टेशनों पर सीधे आपके डिब्बे में फूड डिलीवर कर रही है। IRCTC के साथ हमारी पार्टनरशिप का आभार। हम पहले ही ट्रेनों पर 10 लाख से ज्यादा ऑर्डर डिलीवर कर चुके हैं। अपनी अगली यात्रा में इसे ट्राई करिए!’
ये भी पढ़ें: नया टैक्स रिजीम या फिर पुराना, ऐसे पता करें आपके लिए कौन सा है बेस्ट, समझें पूरा कैलकुलेशन

संबंधित विषय:

Hindi News / National News / IRCTC और Zomato में बड़ी डील, 100 से ज्यादा रेलवे स्टेशनों पर शुरू हुई ये नई सर्विस

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.