3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Indian Railway: भारत में 5 साल से नहीं बढ़ा रेल का किराया, जानें पाकिस्तान और बांग्लादेश में कितनी महंगी रेल यात्रा

Rail Fare: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया की भारत में रेल किराया पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश जैसे पड़ोसी देशों से कम है। पिछले पांच सालों से, यानी 2020 से 2025 तक, भारतीय रेलवे ने यात्री किराए में कोई बढ़ोतरी नहीं की है।

3 min read
Google source verification

भारत

image

Devika Chatraj

Mar 18, 2025

Indian Railway Fare: इंडियन रेलवे दुनिया का चौथा सबसे बड़ी रेल सुविधा है। लम्बे सफर के लिए ट्रेन बेहतरऑप्शन है। रेलवे की खास बात यह है कि ट्रेन यात्रा न सिर्फ सुविधाजनक है, बल्कि किफायती भी है। आपको जानकर हैरानी होगी कि पिछले पांच सालों से भारतीय रेलवे ने यात्री किराए में कोई बढ़ोतरी नहीं की है, यानी ट्रेन का किराया जस का तस बना हुआ है। यह जानकारी हमारी ओर से नहीं, बल्कि भारत सरकार के रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने संसद में खुद कही है। उन्होंने यह भी बताया कि भारत में ट्रेन से सफर करना न केवल पड़ोसी देशों जैसे पाकिस्तान और बांग्लादेश से सस्ता है, बल्कि यह पूरे यूरोप के मुकाबले भी सबसे किफायती है।

पडोसी देशों की तुलना में सबसे कम किराया

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि भारतीय रेलवे ने 2020 के बाद से यात्रियों के किराए में कोई इजाफा नहीं किया है। उनके मुताबिक, आज भारत में रेल किराया पड़ोसी देशों की तुलना में सबसे कम है। उन्होंने उदाहरण देते हुए स्पष्ट किया कि भारत में 350 किलोमीटर की यात्रा के लिए ट्रेन का किराया मात्र 121 रुपये है, जबकि पाकिस्तान में यही दूरी तय करने के लिए 436 रुपये, बांग्लादेश में 323 रुपये और श्रीलंका में 413 रुपये खर्च करने पड़ते हैं। इसके अलावा, उन्होंने कहा कि यूरोपीय देशों में यह किराया भारत की तुलना में 20 गुना तक अधिक है।

भारत: 2020 से 2025 तक किराया स्थिर

भारत में रेल किराया 2020 के बाद से अपरिवर्तित रहा है। कोविड-19 के दौरान कुछ बदलाव हुए थे, जैसे कि पैसेंजर ट्रेनों को एक्सप्रेस स्पेशल में बदलना और न्यूनतम किराया 10 रुपये से बढ़ाकर 30 रुपये करना, लेकिन फरवरी 2024 में इसे वापस प्री-कोविड स्तर पर लाया गया। 2020 में 350 किलोमीटर की यात्रा का औसत किराया सामान्य श्रेणी में लगभग 121 रुपये था, जो 2025 में भी वही है। प्रति किलोमीटर किराया लगभग 0.35 रुपये रहा। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने 17 मार्च 2025 को राज्यसभा में कहा, "भारतीय रेल ने 2020 के बाद से यात्री किराया नहीं बढ़ाया। 350 किलोमीटर की यात्रा भारत में 121 रुपये में होती है, जबकि पाकिस्तान में यह 436 रुपये और बांग्लादेश में 323 रुपये है। यूरोपीय देशों में यह भारत से 20 गुना अधिक है।" उन्होंने यह भी बताया कि रेलवे प्रति यात्री प्रति किलोमीटर 1.38 रुपये खर्च करती है, लेकिन केवल 73 पैसे वसूलती है, जिससे हर साल 60,000 करोड़ रुपये की सब्सिडी दी जाती है।

पाकिस्तान: 2020 से 2025 तक किराए में तेज वृद्धि

पाकिस्तान रेलवे ने 2020 से 2025 के बीच आर्थिक संकट, ईंधन लागत और रखरखाव खर्चों के कारण किराए में कई बार बढ़ोतरी की। 2020 में 350 किलोमीटर की यात्रा का किराया लगभग 300 रुपये (पाकिस्तानी रुपये में 1500 PKR, उस समय की विनिमय दर के हिसाब से) था। 2025 तक यह बढ़कर 436 रुपये (लगभग 2200 PKR) हो गया, जो 45-50% की वृद्धि दर्शाता है। प्रति किलोमीटर किराया 2020 में 0.86 रुपये से बढ़कर 2025 में 1.25 रुपये हो गया। इस दौरान ईंधन कीमतों में 70% तक की वृद्धि और मुद्रास्फीति ने किराए को प्रभावित किया। हालांकि, सेवा की गुणवत्ता में कोई खास सुधार नहीं हुआ, जिससे यात्रियों में असंतोष बढ़ा है।

बांग्लादेश: 2020 से 2025 तक किराए में 20-30% इजाफा

बांग्लादेश में भी रेल किराए में 2020 से 2025 तक 20-30% की बढ़ोतरी हुई। 2020 में 250 किलोमीटर की यात्रा का किराया लगभग 90-100 रुपये (400-450 BDT) था, जो 2025 तक बढ़कर 113-120 रुपये (550-600 BDT) हो गया। 350 किलोमीटर की यात्रा के लिए 2020 में किराया करीब 130 रुपये था, जो 2025 में 160-170 रुपये तक पहुंच गया। प्रति किलोमीटर किराया 2020 में 0.40 रुपये से बढ़कर 2025 में 0.48-0.50 रुपये हो गया। यह वृद्धि रेलवे के आधुनिकीकरण और बुनियादी ढांचे के सुधार के लिए की गई, लेकिन इससे आम यात्रियों पर आर्थिक दबाव बढ़ा।

350 किलोमीटर की यात्रा का किराया

भारत: 2020 में 121 रुपये, 2025 में 121 रुपये (0% वृद्धि)
पाकिस्तान: 2020 में 300 रुपये, 2025 में 436 रुपये (45% वृद्धि)
बांग्लादेश: 2020 में 130 रुपये, 2025 में 160 रुपये (23% वृद्धि)

प्रति किलोमीटर किराया

भारत: 2020 में 0.35 रुपये, 2025 में 0.35 रुपये (स्थिर)
पाकिस्तान: 2020 में 0.86 रुपये, 2025 में 1.25 रुपये (45% वृद्धि)
बांग्लादेश: 2020 में 0.40 रुपये, 2025 में 0.50 रुपये (25% वृद्धि)

इंडियन रेलवे में सब्सिडी की सुविधा

रेल मंत्री ने जानकारी दी कि भारतीय रेलवे यात्रियों को लगभग 60 हजार करोड़ रुपये की सब्सिडी प्रदान करता है। उन्होंने बताया कि इसके बावजूद भारत में रेल किराया पड़ोसी देशों की तुलना में काफी सस्ता है। उदाहरण के तौर पर उन्होंने कहा कि 350 किलोमीटर की यात्रा के लिए भारत में किराया सिर्फ 121 रुपये है, जबकि पाकिस्तान में यह 436 रुपये, बांग्लादेश में 323 रुपये और श्रीलंका में 416 रुपये है। वहीं, यूरोपीय देशों में यह किराया भारत से 15 से 20 गुना ज्यादा हो सकता है।

ये भी पढ़ें : 8th Pay Commission से ट्रेन के TTE की बल्ले-बल्ले, सैलरी में होगी इतनी बढ़ोतरी