भारत के एक और घातक हथियार की सफल परीक्षण किया है। नौसेना ने मिसाइल के क्षेत्र में बड़ी सफलता हासिल की है। इस दमदार मिसाइल का परीक्षण INS विशाखापत्तनम से किया गया है। नेवी ने मीडियम रेंज की सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल MRSAM यानी मीडियम रेंज सरफेस टू एयर मिसाइल का सफल परीक्षण कर लिया है। यह एक एंटी शिप मिसाइल है जो दुश्मनों के जहाज को मिनटों में तबाह कर देगी।
•Mar 07, 2023 / 01:12 pm•
Shaitan Prajapat
Hindi News / Videos / National News / VIDEO: भारत के एक और घातक हथियार MRSAM का सफल टेस्टिंग, दुश्मन पल में होगा तबाह