राष्ट्रीय

प्लेन क्रैश में भारतीय अरबपति हरपाल रंधावा और उनके बेटे समेत छह की मौत, हवा में हुआ विस्फोट

Indian Business Tycoon Harpal Randhawa Death: जिम्बाब्वे में एक विमान हादसे में भारतीय अरबपति हरपाल रंधावा उनके बेटे आमेर समेत कुल 6 लोगों की मौत हो गयी।

Oct 02, 2023 / 05:58 pm

Paritosh Shahi

Indian Business Tycoon Harpal Randhawa Death: भारतीय अरबपति कारोबारी हरपाल रंधावा जो जिम्बाब्वे में रहते थे, अपने बेटे आमेर कबीर सिंह रंधावा समेत छह लोगों के साथ प्राइवेट एयरप्लेन से कहीं जा रहे थे। जैसे ही उनकी प्लेन दक्षिण-पश्चिमी जिम्बाब्वे के मशावा के जवामहांडे इलाके में पहुंची, उसमें तकनीकी खराबी आ गयी। इस कारण हवा में ही उसमें विस्फोट हो गया और उसमें सवार भारतीय अरबपति खनन कारोबारी हरपाल रंधावा और उनके बेटे सहित छह लोगों की मौत हो गई। बता दें कि हरपाल रंधावा ‘रियोजिम’ कंपनी के मालिक थे। यह कंपनी सोने और कोयले का उत्पादन करने के साथ-साथ निकल और तांबे को रिफाइंड करने वाली एक बड़ी माइनिंग कंपनी है।

https://twitter.com/daddyhope/status/1708598846907957659?ref_src=twsrc%5Etfw


मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार 29 सितंबर 2023 को ‘रियोजिम’ के स्वामित्व वाला सेसना 206 प्लेन जिम्बाब्वे की राजधानी हरारे से मुरोवा हीरा खदान की ओर जा रहा था, तभी यह दुखद हादसा हुआ। सिंगल इंजन वाला यह प्लेन मुरोवा डायमंड माइन के पास विस्फोट हो गया, जिसकी सह-मालिक ‘रियोजिम’ भी है।

जानिए एयरक्राफ्ट सेसना 206 के बारे में

भारतीय अरबपति हरपाल रंधावा जिस सेसना 206 प्लेन से जा रहे थे वह फिक्स्ड लैंडिंग गियर के साथ सिंगल इंजन वाला एयरक्राफ्ट है। इसे कॉमर्शियल एयर सर्विस और इंडिविजुअल यूज के लिए उपयोग किया जाता है। वर्ष 1964 में इस छह सीटों वाला प्लेन को पेश किया गया था।

Hindi News / National News / प्लेन क्रैश में भारतीय अरबपति हरपाल रंधावा और उनके बेटे समेत छह की मौत, हवा में हुआ विस्फोट

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.