पन्नू को लेकर क्या कहा गया
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, “हम धमकियों को गंभीरता से लेते हैं। लेकिन हम ऐसे लोगों को बहुत ज्यादा एम्प्लिफाई नहीं करना चाहते, जो धमकियां देते हैं और बहुत अधिक कवरेज प्राप्त करते हैं। हमने इस मामले को अमेरिका और कनाडाई अधिकारियों के साथ उठाया है। चरमपंथियों और आतंकवादियों की प्रवृत्ति किसी मुद्दे पर मीडिया कवरेज चाहने की होती है।”
अफगान दूतावास के मुद्दे पर बागची ने कहा, ”नई दिल्ली में अफगान दूतावास और मुंबई और हैदराबाद में वाणिज्य दूतावास काम कर रहे हैं। आप झंडे से देख सकते हैं कि वे किसका प्रतिनिधित्व करते हैं और संस्थाओं की स्थिति पर हमारी स्थिति नहीं बदली है। हम यहां अफगान नागरिकों को सेवाएं देना जारी रखेंगे।”