राष्ट्रीय

संसद पर हमले की दी थी धमकी, खालिस्तानी आतंकी पन्नू को भारत सरकार ने दिया करारा जवाब

खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने संसद भवन पर हमले की धमकी दी थी। इस मामले पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि हम धमकियों को गंभीरता से लेते हैं।

Dec 07, 2023 / 09:18 pm

Paritosh Shahi

हमेशा भारत के खिलाफ जहर उगलने वाले खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने कुछ दिन पहले 13 दिसंबर को भारतीय संसद पर हमले की भी धमकी दी है। खालिस्तानी आतंकी की धमकी पर भारत सरकार ने भी करारा जवाब दिया। आज प्रेस कांफ्रेस के दौरान विदेश मंत्रालय के मुख्य प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि कनाडाई और अमेरिका के अधिकारियों को इस मसले से अवगत कराया गया है। वहीं, पाकिस्तान में अज्ञात गनमैन द्वारा आतंकवादियों की हो रही हत्याओं पर अरिंदम बागची ने कहा, “जो लोग भारत में आपराधिक और आतंकवादी गतिविधियों के लिए न्याय का सामना करना चाहते हैं, हम चाहेंगे कि वे भारत आएं और हमारी कानूनी प्रणाली का सामना करें, लेकिन मैं पाकिस्तान में हो रहे विकास पर टिप्पणी नहीं कर सकता।”

https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

 

पन्नू को लेकर क्या कहा गया

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, “हम धमकियों को गंभीरता से लेते हैं। लेकिन हम ऐसे लोगों को बहुत ज्यादा एम्प्लिफाई नहीं करना चाहते, जो धमकियां देते हैं और बहुत अधिक कवरेज प्राप्त करते हैं। हमने इस मामले को अमेरिका और कनाडाई अधिकारियों के साथ उठाया है। चरमपंथियों और आतंकवादियों की प्रवृत्ति किसी मुद्दे पर मीडिया कवरेज चाहने की होती है।”

अफगान दूतावास के मुद्दे पर बागची ने कहा, ”नई दिल्ली में अफगान दूतावास और मुंबई और हैदराबाद में वाणिज्य दूतावास काम कर रहे हैं। आप झंडे से देख सकते हैं कि वे किसका प्रतिनिधित्व करते हैं और संस्थाओं की स्थिति पर हमारी स्थिति नहीं बदली है। हम यहां अफगान नागरिकों को सेवाएं देना जारी रखेंगे।”

Hindi News / National News / संसद पर हमले की दी थी धमकी, खालिस्तानी आतंकी पन्नू को भारत सरकार ने दिया करारा जवाब

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.