scriptIshan Kishan के पिता प्रणव पांडे का राजनीति में डेब्यू, नीतीश कुमार की JDU में हुए शामिल | Indian cricketer Ishan Kishan father Pranav Pandey joins JDU nitish kumar bihar re elections | Patrika News
राष्ट्रीय

Ishan Kishan के पिता प्रणव पांडे का राजनीति में डेब्यू, नीतीश कुमार की JDU में हुए शामिल

Ishan Kishan Pranav Pandey JDU: भारतीय क्रिकेटर ईशान किशन के पिता प्रणव पांडे ने पटना में नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की पार्टी जद(यू) JDU ज्वाइन कर ली है।

पटनाOct 28, 2024 / 03:07 pm

Akash Sharma

Isahn Kishan Father Pranav Pandey Joined JDU

Isahn Kishan Father Pranav Pandey Joined JDU

Ishan Kishan’s father Pranav Pandey Join JDU: क्रिकेट जगत की कई हस्तियों का खुद या उनकी फैमिली का राजनीती कनेक्शन रहा है। इसी बीच भारतीय क्रिकेटर ईशान किशन के पिता प्रणव पांडे ने पटना में नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की पार्टी जद(यू) JDU ज्वाइन कर ली है। JDU में शामिल होने के बाद प्रणव पांडे ने कहा, ‘मैं पार्टी का सिपाही हूं और पार्टी को मजबूत करने के लिए समर्पित होकर काम करूंगा।’
Isahn Kishan Father Pranav Pandey Joined JDU
Isahn Kishan Father Pranav Pandey Joined JDU

‘BJP केवल मंदिर-मस्जिद, हिंदू-मुस्लिम, पाकिस्तान….’


बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और RJD नेता तेजस्वी यादव ने JDU और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की आलोचना करते हुए आरोप लगाया कि वे दंगे भड़काना और समुदायों को बांटना चाहते हैं। उन्होंने शिक्षा, कृषि, गरीबी और बेरोजगारी जैसे प्रमुख मुद्दों पर ध्यान देने की जरूरत पर जोर दिया।
RJD नेता ने कहा कि JDU भी RSS जैसी ही भाषा बोल रही है। “जो लोग दंगे चाहते हैं, देश को तोड़ना चाहते हैं और जो संविधान और आरक्षण विरोधी हैं, वे दो समुदायों के बीच संघर्ष चाहते हैं। हम मुद्दों पर बात करना चाहते हैं। शिक्षा, कृषि, गरीबी और बेरोजगारी पर चर्चा होनी चाहिए, लेकिन भाजपा केवल मंदिर-मस्जिद, हिंदू-मुस्लिम, पाकिस्तान और कश्मीर पर चर्चा करना चाहती है।’

Hindi News / National News / Ishan Kishan के पिता प्रणव पांडे का राजनीति में डेब्यू, नीतीश कुमार की JDU में हुए शामिल

ट्रेंडिंग वीडियो