मदद की कॉल मिलते ही तुरंत कार्रवाई समुद्री सीमा रेखा के करीब तैनात जहाज पर तैनात जहाज ‘अग्रिम’ के तटरक्षक दल ने दोपहर में नो-फिशिंग जोन (एनएफजेड) के पास काम कर रही भारतीय मछली पकड़ने वाली नाव (आइएफबी) से संकट का संकेत मिलते ही कार्रवाई शुरू कर दी। जहाज नुसरत ने पीछे हटने का प्रयास किया। हालांकि, भारतीय तटरक्षकों ने उसका पीछा करते हुए स्पष्ट कर दिया कि वे अपने मछुआरों को नहीं ले जाने देंगे।