राष्ट्रीय

भारतीय तटरक्षक बल ने जब्त की पांच टन ड्रग्स, अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई!

भारतीय तटरक्षक बल (ICG) ने एक महत्वपूर्ण ऑपरेशन के तहत अंडमान के जलक्षेत्र में मछली पकड़ने वाली एक नाव से लगभग पांच टन ड्रग्स की खेप जब्त की है।

नई दिल्लीNov 25, 2024 / 12:05 pm

Shaitan Prajapat

Biggest ever drug haul: भारतीय तटरक्षक बल (ICG) को बहुत बड़ी सफलता मिली है। भारतीय तटरक्षक बल ने एक महत्वपूर्ण ऑपरेशन के तहत अंडमान के जलक्षेत्र में मछली पकड़ने वाली एक नाव से लगभग पांच टन ड्रग्स की खेप जब्त की है। यह जब्ती भारतीय तटरक्षक बल के इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी ड्रग बरामदगी बताई जा रही है।

अब तक की सबसे बड़ी ड्रग खेप

रक्षा अधिकारियों ने बताया कि भारतीय तटरक्षक बल ने अंडमान के जलक्षेत्र में मछली पकड़ने वाली एक नाव से करीब पांच टन ड्रग की एक बड़ी खेप पकड़ी है। रक्षा अधिकारियों ने बताया कि यह भारतीय तटरक्षक बल द्वारा अब तक की सबसे बड़ी ड्रग खेप होने की संभावना है।
यह भी पढ़ें

Forbes List 2024: दुनिया के टॉप 100 अमीरों की लिस्ट में ये 7 भारतीय शामिल, जानें पहले नंबर पर कौन?


संदिग्ध व्यक्तियों की जांच जारी

बरामद खेप और नाव से जुड़े सभी संदिग्ध व्यक्तियों और विवरणों की जांच जारी है। यह सफलता तस्करी नेटवर्क पर कड़ा प्रहार मानी जा रही है। समुद्री सुरक्षा और ड्रग्स के खिलाफ भारतीय तटरक्षक बल की चौकसी को और मजबूत करती है। इस अभियान के बाद तटरक्षक बल और अन्य संबंधित एजेंसियां अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करी नेटवर्क पर और भी आक्रामक कार्रवाई कर सकती हैं।

Hindi News / National News / भारतीय तटरक्षक बल ने जब्त की पांच टन ड्रग्स, अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई!

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.