राष्ट्रीय

JK : गुलमर्ग में जवान शहीद, राजौरी में आईईडी बरामद

Indian Army : भारतीय सेना ने राजौरी के हयातपुर-मंजाकोट में हुई इस बरामदगी में एक वायरलेस सेट, एक टेप रिकॉर्डर, 23 राउंड एके गोलियां भी बरामद की गई हैं।

Jan 11, 2024 / 10:45 pm

Anand Mani Tripathi

Indian Army : भारतीय सेना ने राजौरी दहलाने की कोशिश नाकाम कर दी है। भारतीय सुरक्षा बलों ने गुरुवार को मंजाकोट में चार टिफिन बम बरामद किया है। इसमें आईईडी लगाई गई थी। इसके साथ ही बड़ी मात्रा में गोला बारूद भी बरामद किया है। राजौरी के हयातपुर-मंजाकोट में हुई इस बरामदगी में एक वायरलेस सेट, एक टेप रिकॉर्डर, 23 राउंड एके गोलियां भी बरामद की गई हैं।

भारतीय सेना प्रमुख ने भी कहा है कि राजौरी और पुंछ इलाके की हालत बेहतर नहीं है। पुंछ में बुधवर को भारत-पाकिस्तान नियंत्रण रेखा के पास तीन पैकेट में बंद ढाई किलो मादक पदार्थ जब्त किए गया। इसके मंगलवार को कुपवाड़ा में एलओसी के पास से हथियार और नशीले पदार्थ भी बरामद किया गया।

गुलमर्ग में जवान शहीद
उत्तरी कश्मीर के गुलमर्ग से एक जवान के शहीद होने की खबर आ रही है। 18 राष्ट्रीय राइफल का यह जवान एक पोस्ट पर सेवा दे रहा था। वहीं से एक खाई में गिर गया। इसके कारण इस जवान की मौत गई। जवान का नाम गुरप्रीत सिंह है।

Hindi News / National News / JK : गुलमर्ग में जवान शहीद, राजौरी में आईईडी बरामद

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.