भारतीय सेना प्रमुख ने भी कहा है कि राजौरी और पुंछ इलाके की हालत बेहतर नहीं है। पुंछ में बुधवर को भारत-पाकिस्तान नियंत्रण रेखा के पास तीन पैकेट में बंद ढाई किलो मादक पदार्थ जब्त किए गया। इसके मंगलवार को कुपवाड़ा में एलओसी के पास से हथियार और नशीले पदार्थ भी बरामद किया गया।
गुलमर्ग में जवान शहीद
उत्तरी कश्मीर के गुलमर्ग से एक जवान के शहीद होने की खबर आ रही है। 18 राष्ट्रीय राइफल का यह जवान एक पोस्ट पर सेवा दे रहा था। वहीं से एक खाई में गिर गया। इसके कारण इस जवान की मौत गई। जवान का नाम गुरप्रीत सिंह है।