कब हुई भारतीय वायु सेना की स्थापना?
भारतीय वायु सेना की स्थापना आज से ठीक 91 साल पहले 8 अक्तूबर, 1932 को औपनिवेशिक शासन के अधीन अविभाजित भारत में वायुसेना की स्थापना की गई। इसने एक अप्रैल 1933 को पहली बार उड़ान भरी। इस एसी फ्लाइट में छह आरएएफ-प्रशिक्षित अधिकारी और 19 सैनिक मौजूद थे। आपको जानकर हैरानी होगी की भारत की वायुसेना द्वितीय विश्व युद्ध में भी शामिल हुई, जिसके लिए किंग जार्ज VI ने सेना को ‘रायल’ प्रीफिक्स से नवाजा था। हालांकि देश की आजादी के बाद जब भारत गणतंत्र राष्ट्र बना तो प्रीफिक्स को हटा दिया गया।
किसने की भारतीय वायु सेना की स्थापना ?
भारतीय वायु सेना की संस्थापक सुब्रोतो मुखर्जी को माना जाता है। देश को आजादी मिलने के बाद एक अप्रैल 1954 को उन्हें पहला वायु सेना प्रमुख बनाया गया था। वायु सेना का मुख्यालय दिल्ली में है। वहीं, आज भारतीय वायु सेना को उसके 91वें स्थापना दिवस पर नया झंडा मिला है। एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने इसका अनावरण किया। भारतीय वायु सेना को उसके 91वें स्थापना दिवस पर नया झंडा मिला है। एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने इसका अनावरण किया।
क्यों मनाया जाता है एयर फोर्स डे?
एयर फोर्स डे देश की रक्षा में वायु सेना के समर्पण और भूमिका के प्रति लोगों में जागरूकता पैदा करने के लिए मनाया जाता है। वायु सेना दिवस पर IAF विभिन्न कार्यक्रमों , एयर शो और प्रदर्शनियों के जरिए अपनी ताकत और क्षमताओं का प्रदर्शन करती है। इस बार उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में पांच अक्टूबर को वायु सेना दिवस परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल और हवाई प्रदर्शन हुआ। आज यहां पर एशिया का सबसे बड़े एयर शो का आयोजन किया जाएगा।