राष्ट्रीय

भारत अपने फैसलों पर नहीं देगा वीटो की अनुमति : S Jaishankar

विदेश मंत्री जयशंकर (S Jaishankar) ने कहा कि भारत दूसरों को अपने फैसलों पर ‘वीटो’ नहीं लगाने देगा।

नई दिल्लीDec 23, 2024 / 03:31 pm

Devika Chatraj

विदेश मंत्री एस. जयशंकर (S Jaishankar) ने कहा कि भारत कभी दूसरों को अपने फैसलों पर ‘वीटो’ लगाने की अनुमति नहीं देगा। वह बिना किसी डर के राष्ट्रीय हित और वैश्विक भलाई को प्राथमिकता देगा। वह मुंबई में 27वें एसआइईएस श्री चंद्रशेखरेंद्र सरस्वती नेशनल एमिनेंस अवॉर्ड सम्मान समारोह में वीडियो संदेश में बोल रहे थे। जयशंकर को अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।

भारत की विरासत से सीखे दुनिया

उन्होंने संदेश में भारत की स्वतंत्र विदेश नीति पर जोर देते हुए कहा कि स्वतंत्रता को कभी तटस्थता के साथ भ्रमित नहीं किया जाना चाहिए। इसका विशेष रूप से ध्यान रखा जाना चाहिए। वैश्वीकरण के युग में प्रौद्योगिकी और परंपरा को एक साथ चलना होगा। इस दौर में भारत अवश्य प्रगति करेगा, लेकिन उसे अपनी भारतीयता खोए बिना ऐसा करना होगा, तभी हम बहुधु्रवीय विश्व में वास्तव में अग्रणी शक्ति के रूप में उभर पाएंगे। उन्होंने तनावपूर्ण जीवनशैली और बार-बार होने वाली जलवायु घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि भारत की विरासत से दुनिया बहुत कुछ सीख सकती है।

युवा विरासत के मूल्य को समझें

जयशंकर ने कहा कि भारत को अपनी सांस्कृतिक ताकत का इस्तेमाल वैश्विक प्रभाव हासिल करने के लिए करना चाहिए। युवा पीढ़ी को अपनी विरासत के मूल्य को समझना चाहिए। देश ने गरीबी और भेदभाव को दूर करने में तेजी से काम किया है। इस पर लगातार आगे बढऩे की जरूरत है।
ये भी पढ़े: Year Ender 2024: कितनी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें बनी Indian Railway का हिस्सा, जानें रूट और टाइम

Hindi News / National News / भारत अपने फैसलों पर नहीं देगा वीटो की अनुमति : S Jaishankar

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.