चिपइन सेंटर ऐसे करेगा मदद
सी-डेक के चिपइन सेंटर में सेमीकंडक्टर डिजाइन वर्कफ्लो और सॉल्यूशंस का ढांचा तैयार किया गया है। इसमें अत्याधुनिक ईडीए (इलेक्ट्रॉनिक डिजाइन ऑटोमेशन) टूल सुसज्जित सॉल्यूशंस सेमीकंडक्टर चिप डिजाइन समुदाय को सीधे तौर पर जरूरी ढांचा व प्रशिक्षण देंगे। इस केंद्रीकृत सुविधा में चिप डिजाइन के लिए सबसे उन्नत उपकरण लगाए गए हैं। यह भी पढ़ें