राष्ट्रीय

विदेश में फंसे लोग चार्टर्ड प्लेन से भारत आ सकेंगे, 15 अक्टूबर से शुरू होंगी सर्विस

भारत सरकार के गृह मंत्रालय की ओर से बताया गया है कि वह भारत आना चाह रहे विदेशी सैलानियों को नए टूरिस्ट वीज़ा जारी करना फिर से शुरू करेगा। मंत्रालय की ओर से जारी बयान के अनुसार, नए टूरिस्ट वीजा पर आगामी 15 अक्टूबर से चार्टर्ड फ्लाइट के जरिए विदेशी यात्री भारत आ सकेंगे।
 

Oct 08, 2021 / 08:04 am

Ashutosh Pathak

नई दिल्ली।
कोरोना महामारी की वजह से विदेश में फंसे लोग यदि भारत आना चाहते हैं तो उनके लिए अच्छी खबर है। भारत में परिजनों से मुलाकात का इंतजार कर रहे लोग अब 15 अक्टूबर से भारत आ सकेंगे। इसके अलावा भारत सरकार विदेशी सैलानियों के लिए भी नया टूरिस्ट वीजा जारी करना शुरू कर रही है।
भारत सरकार के गृह मंत्रालय की ओर से बताया गया है कि वह भारत आना चाह रहे विदेशी सैलानियों को नए टूरिस्ट वीज़ा जारी करना फिर से शुरू करेगा। मंत्रालय की ओर से जारी बयान के अनुसार, नए टूरिस्ट वीजा पर आगामी 15 अक्टूबर से चार्टर्ड फ्लाइट के जरिए विदेशी यात्री भारत आ सकेंगे।
यह भी पढ़ें
-

आईएसआई प्रमुख पद से हटाए गए फ़ैज़ हामिद, बनाए जा सकते हैं पाकिस्तानी सेना के नए चीफ!

मंत्रालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक, अभी फिलहाल विदेश से चार्टर्ड फ्लाइट के जरिए भारत आया जा सकता है। इसके अलावा, दूसरी उड़ानों से आने वाले विदेशी 15 नवबंर से भारत की यात्रा कर सकेंगे।
बयान के मुताबिक, विमानन सेवा और विदेशी यात्रियों दोनों को ही कोरोना महामारी को फैलने से रोकने संबंधी भारतीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी की गई गाइडलाइंस का पालन करना होगा।

बता दें कि कोरोना महामारी की वजह से भारत सरकार ने पिछले साल मार्च में विदेशी यात्रियों को जारी किए गए सभी वीजा रद्द कर दिए थे। साथ ही, महामारी को फैलने से रोकने के लिए अंतरराष्ट्रीय यात्रा पर भी पाबंदी लगाई थी।
यह भी पढ़ें
-

जानिए एक साल में मोदी सरकार ने कितने बढ़ाए एलपीजी के दाम, महंगाई पर क्या हुआ असर

बाद में वीजा रद्द होने के कारण भारत में फंसे विदेशी यात्रियों के लिए सरकार ने वीजा तो जारी किया, लेकिन सरकार ने टूरिस्ट वीजा जारी करने पर लगी रोक को बरकरार रखने का फैसला किया था। इस रोक को अब 15 अक्टूबर से खत्म किया जा रहा है।
वहीं, अब कई राज्य सरकारों, विभिन्न मंत्रालयों और पर्यटन क्षेत्र से जुड़े प्रतिनिधियों से चर्चा करने के बाद सरकार विदेशी सैलानियों को टूरिस्ट वीज़ा देने का फैसला किया है।

Hindi News / National News / विदेश में फंसे लोग चार्टर्ड प्लेन से भारत आ सकेंगे, 15 अक्टूबर से शुरू होंगी सर्विस

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.