गाजा के लोगों के साथ एकजुटता दिखाएं
AIMIM के नेता असदुद्दीन ओवैसी ने हैदराबाद में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “मैं वज़ीरे आज़म जनाब नरेंद्र मोदी से अपील करता हूं कि वो गाजा के लोगों के साथ एकजुटता दिखाएं। हमें (भारत) को गाजा के लोगों की मदद करनी चाहिए।”
नेतन्याहू को बताया शैतान
ओवैसी ने जनसभा को संबोधित करने के दौरान इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को शैतान और युद्ध अपराधी बताया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भारत सरकार को गाजा के लोगों के हितों के साथ खड़ा होना चाहिए।
बता दें कि ओवैसी इकलौते ऐसे नेता नहीं हैं, उन्होंने गाजा की मदद करने की बात कही हो, उनसे पहले पश्चिम बंगाल की सरकार में पुस्तकालय मंत्री सिद्दीकुल्ला चौधरी ने गाजा और फिलिस्तीन का समर्थन किया था। इतना ही नहीं उन्होंने यहां तक दावा किया था कि अगर गाजा और फिलिस्तीन को किसी भी प्रकार की जरूरत होगी (सामान या खून) की होगी तो वह उसे भी पूरा करेंगे।
योगी आदित्यनाथ पर साधा निशाना
ओवैसी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे देश में एक बाबा मुख्यमंत्री ने कहा था कि फिलिस्तीन का नाम लेने वालों पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा, तो सुन लीजिए बाबा मुख्यमंत्री, मैं गर्व से फिलिस्तीन का झंडा और हमारा तिरंगा भी फहराता हूं। मैं फिलिस्तीन के साथ खड़ा हूं।
इजरायल ने रोक रखी है गाजा की सप्लाई
बता दें कि इजरायल के गाजा पट्टी पर धावा बोलने के बाद गाजा में अब तक 2200 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। इजरायल ने हमास को धमकी देते हुए कहा है कि जब तक वो बंधक बनाए हुए लोगों को नहीं छोड़ेगा, तब तक गाजा पट्टी में बिजली, पानी और खाने के सामानों की आपूर्ति नहीं की जाएगी।
ये भी पढ़ें: विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की पहली लिस्ट जारी, छिंदवाड़ा से कमलनाथ तो पाटन से बघेल होंगे उम्मीदवार