राष्ट्रीय

CSIR, KPIT द्वारा भारत की पहली स्वदेशी रूप से निर्मित hydrogen fuel cell bus पुणे में लॉन्च, केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने किया शुभारंभ

भारत ने वो कर दिखाया है जो कि अब दुनिया में गिने-चुने देश ही कर सके हैं। भारत से स्वदेशी तकनीक से हाइड्रोजन ईंधन से चलनी वाली बस बनाने में सफलता प्राप्त की है। ईंधन सेल बस को बिजली देने के लिए हाइड्रोजन और हवा का उपयोग करता है, जिसका एकमात्र साइड प्रोडक्ट यानी अंतिम विसर्जन पानी है, जिससे यह संभवतः परिवहन का सबसे पर्यावरण-अनुकूल तरीका बनकर उभर सकता है। हाइड्रोजन ईंधन सेल ट्रकों की परिचालन लागत डीजल पर चलने वाले ट्रकों की तुलना में कम है और इससे देश में माल ढुलाई में क्रांति आ सकती है।

Aug 22, 2022 / 12:34 pm

Swatantra Jain

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने रविवार को “भारत की पहली स्वदेशी रूप से विकसित हाइड्रोजन ईंधन सेल बस” का शुभारंभ किया। वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) और निजी फर्म केपीआईटी लिमिटेड द्वारा विकसित इस बस को पुणे में प्रदर्शित किया गया। केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री ने बाद में कहा कि प्रधान मंत्री मोदी का हाइड्रोजन विजन भारत के लिए महत्वपूर्ण है ताकि आत्मनिर्भर और सुलभ स्वच्छ ऊर्जा सुनिश्चित हो सके, जलवायु परिवर्तन के लक्ष्यों को पूरा किया जा सके और नए उद्यमियों और नौकरियों का सृजन किया जा सके।
सबसे उत्कृष्ट और स्वच्छ ईंधन है हाइड्रोजन

उन्होंने कहा, ग्रीन हाइड्रोजन एक उत्कृष्ट स्वच्छ ऊर्जा वेक्टर है जो रिफाइनिंग उद्योग, उर्वरक उद्योग, इस्पात उद्योग, सीमेंट उद्योग और भारी वाणिज्यिक परिवहन क्षेत्र में हमारे कार्बन फूट प्रिंट को कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। सिंह के हवाले से कहा गया है कि ईंधन सेल सिर्फ हाइड्रोजन का उपयोग करता है और बस को जरूरी ऊर्जा देने के लिए बिजली पैदा करने के लिए इस ईंधन का अंतिम विसर्जित उत्पाद हवा और बस से निकलने वाला पानी ही पानी है, इसलिए यह संभवत: परिवहन का सबसे पर्यावरण के अनुकूल साधन है।
https://twitter.com/narendramodi?ref_src=twsrc%5Etfw
सालभर में एक डीजल बस सालाना उत्सर्जित करती है 100 टन CO2

इस मौके पर जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि तुलना के लिए, लंबी दूरी के मार्गों पर चलने वाली एक डीजल बस आमतौर पर सालाना 100 टन CO2 का उत्सर्जन करती है और भारत में ऐसी दस लाख से अधिक बसें हैं। उन्होंने कहा कि हाइड्रोजन ईंधन सेल ट्रकों की परिचालन लागत भी डीजल पर चलने वाले ट्रकों की तुलना में कम है और इससे देश में माल ढुलाई में क्रांति आ सकती है।
भारी वाहनों से होता है 12 से 14 प्रतिशत उत्सर्जन

“लगभग 12-14 प्रतिशत CO2 उत्सर्जन डीजल से चलने वाले भारी वाहनों से होता है। हाइड्रोजन ईंधन सेल वाहन इस क्षेत्र में ऑन-रोड उत्सर्जन को खत्म करने के लिए उत्कृष्ट साधन प्रदान करते हैं,” उन्होंने कहा।
लेह में दौड़ेंगी 5 हाइड्रोजन फ्यूल बसें

गौरतलब है कि नवीकरणीय ऊर्जा को बढ़ावा देने के अपने प्रयासों के तहत केंद्र सरकार लद्दाख के लेह क्षेत्र में पायलट आधार पर हाइड्रोजन से चलने वाली बसों का परिचालन शुरू करने जा रही है। यह पहली बार होगा जब भारत में सार्वनिक परिवहन के लिए फ्यूल सेल इलेक्ट्रिक वाहनों का इस्तेमाल किया जाएगा। शुरुआती चरण में पांच फ्यूल सेल बसें लेह में दौड़ेंगी।

Hindi News / National News / CSIR, KPIT द्वारा भारत की पहली स्वदेशी रूप से निर्मित hydrogen fuel cell bus पुणे में लॉन्च, केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने किया शुभारंभ

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.