राष्ट्रीय

हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ के मुद्दे पर भारत नाराज, ऑस्ट्रेलियाई सरकार के सामने दर्ज कराया विरोध

स्वामीनारायण मंदिर के बाद ऑस्ट्रेलिया में एक और हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ हुई है, जिसपर भारत ने अपना विरोध दर्ज कराया है। इसके साथ ही भविष्य में भी ऐसी घटनाओं पर रोकने का अनुरोध किया है।

Jan 19, 2023 / 06:16 pm

Abhishek Kumar Tripathi

India raised vandalization of Hindu temples with Australian govt, asks to expedite probe against perpetrators

बीएपीएस स्वामीनारायण मंदिर के बाद ऑस्ट्रेलिया में एक और हिंदू मंदिर में तोड़-फोड़ की गई है। 6 महीने के अंदर ऑस्ट्रेलिया में इस तरह की ये दूसरी घटना है, जिसमें हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ की गई है। इस मुद्दे पर भारत ने ऑस्ट्रेलियाई सरकार और मेलबर्न में महावाणिज्य दूतावास ने स्थानीय पुलिस के सामने भी उठाया है। हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ से जुड़े सवालों का जवाब देते हुए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि “हम जानते हैं कि हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में कुछ मंदिरों को तोड़ा गया है। हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं। इसकी ऑस्ट्रेलियाई नेताओं, समुदाय के नेताओं और वहां के धार्मिक संगठनों द्वारा भी सार्वजनिक रूप से निंदा की गई है।”
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि “मेलबर्न में हमारे महावाणिज्य दूतावास ने मामले को स्थानीय पुलिस के समक्ष उठाया है। हमने अपराधियों के खिलाफ शीघ्र जांच और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के उपायों का अनुरोध किया है। इस मामले को ऑस्ट्रेलियाई सरकार के साथ भी उठाया गया है और हम इसके लिए तत्पर हैं।”

यह भी पढ़ें

स्वामीनारायण मंदिर के बाद ऑस्ट्रेलिया में एक और हिंदू मंदिर में तोड़फोड़, सदमे में हैं भारतीय

 
https://twitter.com/ANI/status/1616023379919917063?ref_src=twsrc%5Etfw
पाकिस्तान के साथ पड़ोसी देश जैसा संबंध चाहता है भारत
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की हालिया टिप्पणी के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि “हमने कहा है कि हम हमेशा पाकिस्तान के साथ सामान्य पड़ोसी जैसा संबंध चाहते हैं। लेकिन ऐसा अनुकूल माहौल होना चाहिए जिसमें आतंक, दुश्मनी या हिंसा न हो। यह हमारी स्थिति बनी हुई है।”
यह भी पढ़ें

कंगाली के बाद बदले पाकिस्तान के सुर, PM शहबाज बोले- भारत से 3 युद्ध लड़े, सबक सीखा, अब शांति चाहिए

 
पाक उच्चायोग के अंदर भारतीय महिला के साथ यौन उत्पीड़न
पाक उच्चायोग के अंदर यौन उत्पीड़न के भारतीय महिला के आरोप पर अरिंदम बागची ने कहा कि विदेश मंत्रालय ने इसे गंभीरता से लिया है। हमने पाकिस्तानी अधिकारियों के साथ इस मुद्दे को उठाया है और उनसे जांच करने को कहा है। हमने पाक विदेश मंत्रालय का बयान भी देखा है कि वे इसे देख रहे हैं।

Hindi News / National News / हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ के मुद्दे पर भारत नाराज, ऑस्ट्रेलियाई सरकार के सामने दर्ज कराया विरोध

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.