स्वामीनारायण मंदिर के बाद ऑस्ट्रेलिया में एक और हिंदू मंदिर में तोड़फोड़, सदमे में हैं भारतीय
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की हालिया टिप्पणी के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि “हमने कहा है कि हम हमेशा पाकिस्तान के साथ सामान्य पड़ोसी जैसा संबंध चाहते हैं। लेकिन ऐसा अनुकूल माहौल होना चाहिए जिसमें आतंक, दुश्मनी या हिंसा न हो। यह हमारी स्थिति बनी हुई है।”
कंगाली के बाद बदले पाकिस्तान के सुर, PM शहबाज बोले- भारत से 3 युद्ध लड़े, सबक सीखा, अब शांति चाहिए
पाक उच्चायोग के अंदर यौन उत्पीड़न के भारतीय महिला के आरोप पर अरिंदम बागची ने कहा कि विदेश मंत्रालय ने इसे गंभीरता से लिया है। हमने पाकिस्तानी अधिकारियों के साथ इस मुद्दे को उठाया है और उनसे जांच करने को कहा है। हमने पाक विदेश मंत्रालय का बयान भी देखा है कि वे इसे देख रहे हैं।