राष्ट्रीय

“लक्षद्वीप चलो” नारे के बीच इस कंपनी की हुई बल्ले- बल्ले, मात्र 48 घंटों में तोड़ी सारे रिकॉर्ड

India-Maldives Row: अहमदाबाद की प्रवेग लिमिडेट कंपनी को हाल में लक्षद्वीप के अगत्ती द्वीप समूह में कम से कम 50 टेंट रिजॉर्ट बनाने, उसका मेंटेनेंस और मैनेजमेंट करने का टेंडर मिला है। जिसके बाद कंपनी के शेयरों में काफी उछाल दर्ज किया गया है।

Jan 09, 2024 / 03:57 pm

Shivam Shukla

भारत और मालदीव विवाद के बीच गुजरात स्थित एक कंपनी को गजब का फायदा हुआ है। बीते 3 दिनों से चल रहे इस विवाद की वजह से इस कंपनी के शेयर में अभूतपूर्व उछाल दर्ज किया गया है। दरअसल, गुजरात की स्मॉलकैप कंपनी प्रवेग लिमिटेड के शेयरों में करीब 15 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया है। कारोबार के दौरान इसके शेयर कीमत 1,187.95 रुपये पर पहुंच गई थी, जो पिछले 52 हफ्ते में इसका सर्वाधिक है। इससे पहले सोमवार इसके शेयर में लगभग 20 प्रतिशत की गति देखी गई थी।

कई शहरों में बनाया है टेंट सिटी

बता दें कि प्रवेग लिमिटेड कंपनी का मुख्यालय गुजरात के अहमदाबाद में स्थित है। ये एक स्मॉलकैप कंपनी है। इसका वर्तमान मार्केट कैप लगभग 2,680 करोड़ रुपये है। यह एक लग्जरी रिजॉर्ट कंपनी है, जिसने देश के कई प्रमुख शहरों में टेंट सिटी बनाया का काम किया है। इसमें प्रयागराज, वाराणसी, नर्मदा टेंट सिटी और कच्छ के रण में टेंट सिटी शामिल है।

यह भी पढ़ें

राम मंदिर उद्धाटन से पहले माहौल बिगाड़ने की कोशिश, तोड़ी गईं राम समेत कई देवताओं की मूर्तियां

Hindi News / National News / “लक्षद्वीप चलो” नारे के बीच इस कंपनी की हुई बल्ले- बल्ले, मात्र 48 घंटों में तोड़ी सारे रिकॉर्ड

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.