राष्ट्रीय

भारत में पहली बार Frozen Lake Marathon, 13,862 फीट की ऊंचाई पर ‘पानी’ पर दौड़ेंगे एथलीट

Frozen Lake Marathon: भारत में पहली बार फ्रोजन लेक मैराथन को आयोजन हो रहा है। यह आयोजन अपने आप में बेहद खास है। क्योंकि इस मैराथन का आयोजन 13862 फीट की ऊंचाई पर हो रहा है। इस मैराथन में एथलीट पानी पर दौड़ेंगे। आज यानी कि 20 फरवरी को फ्रोजन लेक मैराथन का आयोजन लद्दाख में होने जा रहा है।

Feb 20, 2023 / 01:00 pm

Prabhanshu Ranjan

India holds first frozen lake marathon in Ladakh to flag climate change

Frozen Lake Marathon: आजादी के अमृत महोत्सव और जी-20 की अध्यक्षता के बीच इस साल भारत में कई खास आयोजन हो रहे हैं। इन्हीं खास आयोजनों में से एक है फ्रोजन लेक मैराथन। यह आयोजन भारत में पहली बार हो रहा है। यह आयोजन लद्दाख में विश्व प्रसिद्ध पैंगोंग-सो झील पर पहली बार हो हा है। 21 किलोमीटर की यह दौड़ प्रतियोगिता पैंगोंग-सी झील के जमे हुए बर्फ पर हो रही है। इस दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन समुद्र तल से 13862 फीट की ऊंचाई पर हो रहा है। अधिकारियों के अनुसार, 21 किलोमीटर की मैराथन भारत में अपने तरीके की पहली ऐसी मैराथन होगी जो 13,862 फीट की ऊंचाई पर आयोजित की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस मैराथन को भारतीय सेना, राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) और भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) की संयुक्त निगरानी में आयोजित किया जा रहा है।


क्यों हो रहा है फ्रोजन लेक मैराथन का आयोजन-

मिली जानकारी के अनुसार फ्रोजन लेक मैराथन का आयोजन हिमालय में जलवायु परिवर्तन और ग्लेशियरों के लिए खतरों की ओर जनता का ध्यान आकर्षित करने के उद्देश्य से किया जा रहा है। इस आयोजन के पोस्टर में जी-20 समिट के साथ-साथ आजादी के अमृत महोत्सव का लोगो भी लगाया गया है। ऐसे में इन दोनों खास आयोजनों के मौके पर देश में पहली बार फ्रोजन लेक मैराथन का आयोजन हो रहा है।


लद्दाख करेगा मेजबानी, जानिए और खास बातें-


लद्दाख में विश्व प्रसिद्ध पैंगोंग-सो झील पहली बार ”फ्रोजन लेक मैराथन” की मेजबानी करेगा। जानकारी के अनुसार यह पहली बार आयोजित किये जाने वाला मैराथन 20 फरवरी को लगभग 13,862 फीट की ऊंचाई पर होगा। अधिकारियों के मुताबिक 20 फरवरी को लद्दाख ऑटोनॉमस हिल डेवलपमेंट काउंसिल लेह और लद्दाख पर्यटन विभाग के सहयोग से एडवेंचर स्पोर्ट्स फाउंडेशन लद्दाख (एएसएफएल) भारत की पहली 21 किलोमीटर लंबी पैंगोंग फ्रोजन लेक मैराथन का आयोजन करने जा रहा है।


गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड पर भी होगी नजर-

यह दुनिया की सबसे ऊंची फ्रोजन लेक मैराथन के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का एक प्रयास होगा। लेह के जिला उपायुक्त श्रीकांत बालासाहेब सुसे ने कहा कि इस फ्रोजन लेक मैराथन के आयोजन का उद्देश्य स्थायी पर्यटन को बढ़ावा देना और जलवायु और पर्यावरण के बारे में जागरूकता पैदा करना है। उन्होंने कहा कि एक सफल इवेंट सुनिश्चित करने के लिए सभी व्यवस्थाएं की जा रही हैं।

यह भी पढ़ें – उत्तराखंड के बागेश्वर में भूकंप के झटके: 2.5 रही तीव्रता, घरों से बाहर निकले लोग

Hindi News / National News / भारत में पहली बार Frozen Lake Marathon, 13,862 फीट की ऊंचाई पर ‘पानी’ पर दौड़ेंगे एथलीट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.