राष्ट्रीय

LAC से पीछे हटी भारत-चीन की सेना, दीवाली पर कराएंगे एक-दूसरे का मुंह मीठा

India-China: एलएसी पर डेमचोक और देपसांग में भारत और चीनी सेना के सैनिक पूरी तरह से पीछे हट गए हैं। दोनों सेनाओं के पीछे हटने की प्रक्रिया पूरी होने के साथ ही दीवाली पर दोनों देशों की सेनाओं द्वारा पैट्रोलिंग का रास्ता भी साफ हो गया है।

नई दिल्लीOct 30, 2024 / 07:40 pm

Ashib Khan

India-China: एलएसी पर डेमचोक और देपसांग में भारत और चीनी सेना के सैनिक पूरी तरह से पीछे हट गए हैं। दोनों सेनाओं के पीछे हटने की प्रक्रिया पूरी होने के साथ ही दीवाली पर दोनों देशों की सेनाओं द्वारा पैट्रोलिंग का रास्ता भी साफ हो गया है। गुरुवार को दीवाली पर दोनों सेनाएं एक-दूसरे का मुंह मीठा कराएंगी। सेना सूत्रों ने सैनिकों की वापसी पर कहा कि स्थानीय कमांडर स्तर पर बातचीत जारी रहेगी। फिलहाल पूर्वी लद्दाख में टकराव वाले दो बिंदुओं पर सैनिकों की वापसी पूरी हो गई है। इसके बाद पूर्वी लद्दाख के डेमचोक और देपसांग में जल्द ही गश्त भी शुरू होगी। 

PM मोदी और चीनी राष्ट्रपति के बीच हुई बातचीत से निकला समाधान

भारत और चीन के बीच हुए इस अहम समझौते के बाद 2 अक्टूबर को दोनों देशों ने देपसांग और डेमचौक में टकराव वाले दो बिंदुओं पर सैनिकों के पीछे हटने की प्रक्रिया शुरू की थी। बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच हुई बातचीत के बाद से पूर्वी लद्दाख में एलएसी पर डिसइंगेजमेंट (सेनाओं के पीछे हटने की प्रक्रिया) शुरु हो गई थी। डेमचौक और देपसांग में इस डिसइंगेजमेंट पर भारतीय सेना के अधिकारी नजर रख रहे हैं। वहीं डेमचौक में दोनों ही तरफ से अभी तक कई टेंट भी हटाए जा चुके हैं। हालांकि ये प्रक्रिया अब पूरी कर ली गई है। 

साढ़े चार साल से चल रहा था टकराव

गौरतलब है कि दोनों देशों की सेनाओं के बीच करीब साढ़े चार साल से यहां पर टकराव की स्थिति बनी हुई थी जो कि मंगलवार को खत्म हो गई। इसके साथ ही पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक 29 अक्टूबर को दोनों स्थानों से सेनाओं को पीछे करने और वहां मौजूद अस्थायी निर्माण, शिविर आदि को हटाने का काम खत्म हो गया।

7 जगहों पर बनी रहती है टकराव की स्थिति

पूर्वी लद्दाख में 7 ऐसी जगह है जहां पर चीन के साथ टकराव की स्थिति रहती है। ये हैं पेट्रोलिंग पॉइंट 14 यानी गलवान, 15 यानी हॉट स्प्रिंग, 17A यानी गोगरा, पैंगोंग झील के उत्तर और दक्षिण छोर, डेपसांग प्लेन और डेमचॉक में चारदिंग नाला हैं, जहां तनाव रहता है। 
यह भी पढ़ें

Jharkhand Election: 4 नवंबर को आएंगे PM Modi, इन जगहों पर करेंगे रैलियां

Hindi News / National News / LAC से पीछे हटी भारत-चीन की सेना, दीवाली पर कराएंगे एक-दूसरे का मुंह मीठा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.