अमित शाह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि लोकसभा में आज विपक्ष ने प्रश्नकाल नहीं चलने दिया, मैं इस कृत्य की निंदा करता हूं। संसदीय कार्य मंत्री ने साफ कहा कि रक्षा मंत्री संसद में इस (तवांग झड़प) पर बयान देंगे। इसके अलावा अमित शाह ने कहा कि भारत के 1 इंच जमीन पर कोई भी कब्जा नहीं हुआ है। हमारे जवानों ने बेहद वीरता दिखाई।
अमित शाह ने कहा कि भारत के 1 इंच जमीन पर कोई भी कब्जा नहीं कर सकता है। हमारे जवानों ने 8 की रात को और 9 की सुबह को जो वीरता दिखाई है, मैं इसकी प्रशंसा करता हूं। सेना ने कुछ ही देर में घुसे हुए सभी लोगों को भगा दिया और हमारी भूमि की रक्षा की। अमित शाह ने भारत-चीन मसले को लेकर कांग्रेस पर भी हमला किया।
अमित शाह ने भारत चीन मसले को लेकर कांग्रेस पर दोहरा रवैया अपनाने का आरोप लगाया। उन्होंने 1962 भारत चीन युद्ध की याद दिलाने के साथ-साथ राजीव गांधी फाउंडेशन में चीन से आए पैसे की बात भी कही। अमित शाह ने कहा कि प्रश्नकाल की सूची में प्रश्न संख्या 5 देखने के बाद मुझे कांग्रेस चिंता समझ में आई।
सवाल राजीव गांधी फाउंडेशन के विदेशी योगदान विनियमन अधिनियम (FCRA) लाइसेंस को रद्द करने के संबंध में था। गृह मंत्री ने फिर दोहराया कि तवांग झड़प पर सरकार का आधिकारिक बयान रक्षामंत्री राजनाथ सिंह सदन में देंगे।
यह भी पढ़ें – तवांग झड़प पर सदन में बोले राजनाथ- चीन ने घुसपैठ की कोशिश की, भारतीय सेना ने खदेड़ा