राष्ट्रीय

Vinesh Phogat: संसद में तनाव! सभापति जगदीप धनखड़ ने सांसद से कहा- चिल्लाने की हिम्मत कैसे की, अगली बार दरवाजा दिखा दूंगा

पेरिस ओलंपिक 2024 में फाइनल मुकाबला भिड़ने से पहले सिर्फ 100 ग्राम वजन ज्यादा होने पर विनेश फोगाट को अयोग्य करार दिया। इस मुद्दे पर राज्यसभा में चर्चा नहीं करने की अनुमति मिलने पर इंडिया गठबंधन के नेता सदन से वॉकआउट कर गए।

नई दिल्लीAug 08, 2024 / 04:55 pm

स्वतंत्र मिश्र

पेरिस ओलंपिक 2024 (Paris Olympics 2024) से विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) को 100 ग्राम वजन ज्यादा होने की वजह से बुधवार को बाहर होना पड़ा। विनेश 50 किलोग्राम फ्रीस्टाइल कुश्ती स्वर्ण पदक मैच की दावेदारी का मुकाबला बुधवार को खेलने वाली थी लेकिन उनके शरीर का वजन ज्यादा पाए जाने के चलते उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया। विनेश फोगाट को लेकर भारत में राजनीतिक पार्टियां आमने-सामने आ गई हैं। इसी सिलसिले में लोकसभा में विपक्ष इंडिया गठबंधन (INDIA bloc) पहलवान विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक में अयोग्य ठहराए जाने पर चर्चा कराना चाहता था लेकिन इसकी अनुमति नहीं दी गई और गठबंधन में शामिल सभी पार्टियां राज्यसभा से वॉकआउट कर गईं।

अमेरिका की सारा से विनेश का होना था मुकाबला

विनेश फोगाट को बुधवार को 100 ग्राम अधिक वजन के कारण प्रतियोगिता के लिए अयोग्य घोषित कर दिया गया था। विनेश को कुछ घंटे बाद बुधवार को ही 50 किलोग्राम फ्रीस्टाइल स्वर्ण पदक मैच में अमेरिका की सारा एन हिल्डेब्रांट (Sarah Ann Hildebrandt) से मुकाबला करना था।

खड़गे को विनेश के मुद्दे पर चर्चा से धनखड़ ने रोका

विपक्ष के नेता और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Congress president Mallikarjun Kharge) ने सदन में सूचीबद्ध कागजात पेश किए जाने के तुरंत बाद अयोग्यता का मुद्दा उठाने के लिए खड़े हुए और जानना चाहा कि “इसके पीछे कौन है?” हालाँकि, राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ (Rajya Sabha Chairman Jagdeep Dhankhar) ने खड़गे को यह मुद्दा उठाने की अनुमति नहीं दी।

डेरेक ओ ब्रायन को भी सभापति धनखड़ ने चर्चा से रोका

इसके कुछ ही देर बाद तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओ ब्रायन (Trinamool Congress MP Derek O’Brien) भी कुछ मुद्दे उठाने के लिए अपनी जगह पर खड़े हुए लेकिन सभापति धनखड़ ने उन्हें इसकी अनुमति नहीं दी और चेतावनी देते हुए कहा, “आप सभापति पर चिल्ला रहे हैं। आपका आचरण सदन में सबसे खराब है। मैं आपके कार्यों की निंदा करता हूं। अगली बार मैं आपको बाहर का रास्ता दिखा दूंगा।” इस पर सदन में काफी हंगामा शुरू हो गया और विपक्षी नेताओं ने वॉकआउट कर दिया.

“विपक्ष सोचता है कि सिर्फ उनके ही दिलों से खून बह रहा है”

जगदीप धनखड़ ने डेरेक से कहा, ‘सदन में आपका आचरण सबसे खराब है। आप आसन पर चिल्ला रहे हैं। मैं इसकी निंदा करता हूं। अगली बार मैं आपको दरवाजा दिखा दूंगा। आपने आसन पर चिल्लाने की हिम्मत कैसे की?’ धनखड़ ने यह भी कहा कि विपक्ष सोचता है कि “केवल वे ही हैं जिनके दिलों से खून बह रहा है”। उन्होंने कहा, “पूरा देश दर्द में है… लेकिन इस मुद्दे का राजनीतिकरण करना उनका (Vinesh Phogat) के प्रति सबसे बड़ा अपमान है।”

विनेश ने कुश्ती से लिया संन्यास

विनेश फोगाट ने गुरूवार को कुश्ती से संन्यास लेने की घोषणा कर दी। इससे पहले विनेश फोगाट ने मंगलवार को 50 किलोग्राम भार में तीन मुकाबले जीतकर कुश्ती के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बन गई थीं।

विनेश फोगाट पर खेल मंत्री का बयान

लोकसभा में बुधवार खेल मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा कि सरकार ने विनेश फोगट को उनकी आवश्यकताओं के अनुसार हरसंभव सहायता प्रदान की है जिसमें व्यक्तिगत कर्मचारी भी शामिल हैं।
यह भी पढ़ेंKiran Gems: क्यों सूरत के इस हीरा कंपनी ने 50,000 कर्मचारियों को दे दी 10 दिन की ‘छुट्टी’?

संबंधित विषय:

Hindi News / National News / Vinesh Phogat: संसद में तनाव! सभापति जगदीप धनखड़ ने सांसद से कहा- चिल्लाने की हिम्मत कैसे की, अगली बार दरवाजा दिखा दूंगा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.