scriptCorona Vaccination: देश में 8 टीकों को मंजूरी के बावजूद लगाए जा रहे सिर्फ 3, जानें बाकी का क्या है स्टेटस | india approved 8 covid vaccine for emergency use vaccine status | Patrika News
राष्ट्रीय

Corona Vaccination: देश में 8 टीकों को मंजूरी के बावजूद लगाए जा रहे सिर्फ 3, जानें बाकी का क्या है स्टेटस

केंद्र सरकार की ओर से 8 कोरोना वैक्सीन को मंजूरी मिल चुकी है, लेकिन इनमें से सिर्फ तीन ही वैक्सीन का इस्तेमाल हो रहा है। एक रिपोर्ट के अनुसार, 90 फीसदी से ज्यादा लोगों को Covishield लगाई गई है। शेष बची हुई 5 वैक्सीन क्यों नहीं लगाई जा रही है। आइए जानते है इनके स्टेटस के बारे में।

Jan 20, 2022 / 09:57 am

Shaitan Prajapat

Corona Vaccination

Corona Vaccination

Corona Vaccination: पूरी दुनिया में बीते दो साल से महामारी कोरोना वायरस का कहर जारी है। इस समय कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन ने कोहराम मचा रखा है। दुनिया के वैज्ञानिक कोविड—19 को रोकने के लिए वैक्सीन तैयार कर रहे हैं। वैक्सीन से कोरोना को खत्म तो नहीं किया जा सकता लेकिन इससे संक्रमण की गंभीरता और इसके कारण होने वाली मौत का खतरा कम होता है। केंद्र सरकार की ओर से 8 कोरोना वैक्सीन को मंजूरी मिल चुकी है, लेकिन इनमें से सिर्फ तीन ही वैक्सीन का इस्तेमाल हो रहा है। शेष बची हुई 5 वैक्सीन क्यों नहीं लगाई जा रही है। आइए जानते है इनके स्टेटस के बारे में।

 

8 में से लगाई जा रही है सिर्फ 3
भारत सरकार की ओर से अब तक 8 कोरोना वैक्सीन की मंजूरी मिल चुकी है। लेकिन सिर्फ तीन वैक्सीन के डोज दिए जा रहे है। एक रिपोर्ट के अनुसार, 90 फीसदी से ज्यादा लोगों को Covishield लगाई गई है। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया इसका निर्माण कर रही है। इसके बाद सबसे ज्यादा Covaxin वैक्सीन का इस्तेमाल हो रहा है। इसको भी भारत बायोटेक बना रहा है। इन दोनों के अलावा एक Sputnik-V विदेशी है। यह रूस में तैयार की जा रही है।


इन 5 वैक्सीन को भी मिल चुकी है मंजूरी
Covishield, Covaxin और Sputnik-V के अलावा 5 अन्य वैक्सीन को आपात इस्तेमाल के लिए मंजूरी दी गई है। दो वैक्सीन Covovax और Corbevax को 28 दिसंबर, 2021 को ही मंजूरी मिली है। पिछले साल 29 जून को Moderna, 7 अगस्त को Johnson & Johnson और 20 अगस्त को Zy-COV-D को भारत सरकारी तरफ से हरी झंडी दी गई।

 

यह भी पढ़े – ओमिक्रोन वायरस के इलाज में कौन सी दवा है सही, जानिए WHO की गाइडलाइन

 

 

 

जानिए इन वैक्सीन का स्टेटस के बारे में…

Zy-COV-D vaccine अहमदाबाद स्थित जायडस कैडिला की इस वैक्सीन को 20 अगस्त को मंजूरी दी गई थी। बताया जा रहा है कि ये तीन डोज वाली वैक्सीन है। ये नेजल वैक्सीन है यानी इसे नाक के जरिए दिया जाएगा। ये 12 साल से ऊपर के लोगों को लगाई जानी है। सरकार ने बताया था कि इस वैक्सीन के 5 करोड़ डोज मिलने की उम्मीद है, लेकिन अभी तक इसका इस्तेमाल शुरू नहीं हुआ है।

 

यह भी पढ़े – ‘बुल्ली बाई’ ऐप के बाद अब ‘क्लब हाउस’ चैट में मुस्लिम महिलाओं को बनाया निशाना, महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस को भेजा नोटिस

 

Moderna vaccine को 29 जून को मॉडर्ना की वैक्सीन को मंजूरी मिली। सरकार ने भारतीय फार्मा कंपनी Cipla को इस वैक्सीन को इम्पोर्ट करने का लाइसेंस दिया। हालांकि इसके बारे में ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है।

Johnson & Johnson vaccine पिछले साल 7 अगस्त को अमेरिकी कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन की सिंगल डोज वैक्सीन के इस्तेमाल को मंजूरी मिली थी। ये वैक्सीन भारतीय कंपनी Biological-E के जरिए भारत आने वाली थी। इसके बारे में आगे कोई जानकारी नहीं है।

 

Corbevax vaccine इसको भारत की फार्मा कंपनी Biological-E तैयार कर रही है। कोवैक्सीन की तरह ही इसकी दोनों डोज के बीच भी 28 दिन का अंतर होगा। सरकार ने पहले ही कंपनी को 1,500 करोड़ रुपये में 30 करोड़ डोज का ऑर्डर दे दिया था। बताया जा रहा है कि कंपनी ने इसकी 10 करोड़ डोज का स्टॉक रखना शुरू कर दिया है।

Covovax vaccine अमेरिकी कंपनी Novavax की है। भारत में इसको सीरम इंस्टीट्यूट (SII) बना रही है। ट्रायल के दौरान ये वैक्सीन 90 फीसदी तक असरदार साबित हुई है। भारत में इसका इस्तेमाल कब से शुरू होगा, इसके बारे में कोई अपडेट नहीं है।

Hindi News / National News / Corona Vaccination: देश में 8 टीकों को मंजूरी के बावजूद लगाए जा रहे सिर्फ 3, जानें बाकी का क्या है स्टेटस

ट्रेंडिंग वीडियो