राष्ट्रीय

INDIA Alliance: कौन होगा विपक्षी INDIA का पीएम चेहरा? ये 3 नाम सबसे आगे

PM candidate from INDIA Alliance: सभी विपक्षी दल यह दिखाने की कोशिश कर रहे हैं कि इस बार बीजेपी को चुनाव में तगड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है। तमाम दावों के बीच INDIA अलायंस कई खेमे में बंटता दिख रहा है। सभी दलों के नेताओं ने अपनी-अपनी पार्टी के चेहरों को पीएम पद के लिए सटीक और सही उम्मीदवार बताया है।

Aug 30, 2023 / 07:54 pm

Shaitan Prajapat

PM candidate from INDIA Alliance

INDIA Alliance Meeting Mumbai: देश में होने वाले अगले लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। मोदी सरकार के खिलाफ विपक्षी पार्टियों के गठबंधन INDIA की मुंबई में 31 अगस्त और 1 सिंतबर को तीसरी महत्वपूर्ण बैठक होनी है। बताया जा रहा है कि इस बैठक में गठबंधन के लोगो और झंडे के अलावा सीटों पर भी सहमति बन सकती है। सभी विपक्षी दल यह दिखाने की कोशिश कर रहे हैं कि इस बार बीजेपी को चुनाव में तगड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है। मुंबई में होने वाली बैठक से पहले इसके ‘पीएम चेहरे’ का मुद्दा गरमाया हुआ है। इस लिस्ट में आम आदमी पार्टी अपने नेता अरविंद केजरीवाल, समाजवादी पार्टी अखिलेश यादव तो वहीं शिवसेना (यूबीटी) गुट ने उद्धव ठाकरे को पीएम का चेहरा बताया है।

https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw


अरविंद केजरीवाल बने पीएम पद के उम्मीदवार

विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की तरफ से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार को लेकर चर्चा आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ का बयान सामने आया है। प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल को पीएम पद का उम्मीदवार बनाया जाए। इसके साथ ही उन्होंने केजरीवाल सरकार के काम की भी तारीफ की है। हालांकि आप’ सांसद चड्ढा ने कहा है कि आम आदमी पार्टी प्रधानमंत्री पद की महत्वाकांक्षाओं के लिए INDIA गठबंधन में शामिल नहीं हुई है। मेरे नेता अरविंद केजरीवाल भारत के प्रधानमंत्री बनने की दौड़ में नहीं है।

अखिलेश यादव को बताया पीएम पद का चेहरा

आप की प्रवक्ता कक्कड़ के बयान के बाद समाजवादी पार्टी की प्रवक्ता जूही सिंह ने पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव को पीएम पद का चेहरा बताया। उन्होंने कहा कि प्रियंका कक्कड़ अरविंद केजरीवाल के लिए ऐसा कह सकती हैं और समाजवादी पार्टी की सदस्य के रूप में मैं कहूंगी कि अखिलेश यादव को प्रधानमंत्री का चेहरा बनना चाहिए।

उद्धव ठाकरे को पीएम चेहरा घोषित करने की मांग

शिवसेना (यूबीटी) की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी की भी पीएम उम्मीदवार को लेकर प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने पीएम पद के लिए उद्धव ठाकरे का नाम आगे किया है। प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि ‘क्यो नहीं, अगर प्रियंका ककड़ अरविद केजरीवाल का नाम दे सकती हैं तो मैं उद्धव ठाकरे का नाम क्यों नहीं दे सकती।

यह भी पढ़ें

‘INDIA’ गठबंधन का संयोजक: नीतीश कुमार को झटका, अब खरगे को बनाने की है तैयारी

Hindi News / National News / INDIA Alliance: कौन होगा विपक्षी INDIA का पीएम चेहरा? ये 3 नाम सबसे आगे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.