राष्ट्रीय

Modi 3.0: Nitish Kumar को मिला था PM पद का ऑफर, बिहार CM के सबसे करीबी नेता ने किया बड़ा खुलासा

Nitish Kumar INDIA Alliance: भाजपा सांसद नरेंद्र मोदी कल तीसरी पीएम पद की शपथ लेंगे। इस कार्यकाल में मोदी सरकार बनाने में मुख्य भूमिका निभाने वाले जदयू चीफ नीतीश कुमार को इंडिया गठबंधन ने क्या ऑफर दिया था इसे लेकर उनके करीबी नेता केसी त्यागी ने बड़ा खुलासा किया है।

नई दिल्लीJun 08, 2024 / 04:22 pm

Paritosh Shahi

Nitish Kumar INDIA Alliance: नरेंद्र मोदी रविवार को शाम 7:15 बजे राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू नरेंद्र मोदी को पीएम पद की शपथ दिलाएंगी। उनके साथ ही उनके कई मंत्रियों के भी पद और गोपनीयता की शपथ लेने की संभावना है। सरकार गठन के स्वरूप और मंत्रिमंडल गठन को लेकर भाजपा में विचार-विमर्श और बैठकों का दौर लगातार जारी है। भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह के आवास पर शाह और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। बता दें कि इससे एक दिन पहले शुक्रवार को जेपी नड्डा के आवास पर कई राउंड की मैराथन बैठक हुई थी। शुक्रवार की मैराथन बैठक में जेपी नड्डा, अमित शाह और राजनाथ सिंह ने एनडीए के सहयोगी दलों के नेताओं के साथ अलग-अलग बैठक कर मंत्रिमंडल के गठन को लेकर विचार-विमर्श किया था। इसी बीच मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में अहम भूमिका निभाने वाले नीतीश कुमार को लेकर केसी त्यागी ने बड़ा खुलासा किया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नीतीश कुमार के बेहद करीबी माने जाने वाले केसी त्यागी ने कहा कि इंडिया गठबंधन की तरफ से भी केंद्र में सरकार बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं और इसके लिए विपक्षी गठबंधन ने जदयू से संपर्क किया और हमारे नेता नीतीश कुमार को पीएम पद की पेशकश की, लेकिन हमारे नेता ने किसी भी ऐसी पेशकश को सिरे से नकार दिया है। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि ऐसे प्रस्ताव उन लोगों की ओर से आ रहे हैं, जिन्होंने कुछ दिन पहले नीतीश कुमार को इंडी गठबंधन का संयोजक बनाने तक से इनकार कर दिया था।

क्या बोले KC Tyagi

जदयू नेता केसी त्यागी ने कहा कि किसी भी दल ने नेता कांग्रेस के साथ आने को तैयार नहीं थे। अखिलेश यादव, ममता बनर्जी, अरविंद केजरीवाल जैसे नेताओं ने तो कांग्रेस के साथ मंच शेयर करने तक से इनकार कर दिया था। उस विषम परिस्थिति में नीतीश कुमार ने सबको साथ लाने का काम किया लेकिन उनके साथ क्या व्यवहार हुआ, इससे दुनिया वाकिफ है।
केसी त्यागी ने कहा, ‘राजनीति में नाम बताना ठीक नहीं लगता। लेकिन मैं बहुत जिम्मेदारी से कहता हूं कि इस तरह के प्रपोजल हमारे नेता के पास आए थे। विपक्ष के कई शीर्ष नेता नीतीश कुमार से बात करना चाहते थे। लेकिन हमने तय किया कि पीछे झांकने का प्रश्न ही पैदा नहीं होता। हम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में NDA को ही मजबूत करेंगे।’

Hindi News / National News / Modi 3.0: Nitish Kumar को मिला था PM पद का ऑफर, बिहार CM के सबसे करीबी नेता ने किया बड़ा खुलासा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.