मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नीतीश कुमार के बेहद करीबी माने जाने वाले केसी त्यागी ने कहा कि इंडिया गठबंधन की तरफ से भी केंद्र में सरकार बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं और इसके लिए विपक्षी गठबंधन ने जदयू से संपर्क किया और हमारे नेता नीतीश कुमार को पीएम पद की पेशकश की, लेकिन हमारे नेता ने किसी भी ऐसी पेशकश को सिरे से नकार दिया है। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि ऐसे प्रस्ताव उन लोगों की ओर से आ रहे हैं, जिन्होंने कुछ दिन पहले नीतीश कुमार को इंडी गठबंधन का संयोजक बनाने तक से इनकार कर दिया था।
क्या बोले KC Tyagi
जदयू नेता केसी त्यागी ने कहा कि किसी भी दल ने नेता कांग्रेस के साथ आने को तैयार नहीं थे। अखिलेश यादव, ममता बनर्जी, अरविंद केजरीवाल जैसे नेताओं ने तो कांग्रेस के साथ मंच शेयर करने तक से इनकार कर दिया था। उस विषम परिस्थिति में नीतीश कुमार ने सबको साथ लाने का काम किया लेकिन उनके साथ क्या व्यवहार हुआ, इससे दुनिया वाकिफ है। केसी त्यागी ने कहा, ‘राजनीति में नाम बताना ठीक नहीं लगता। लेकिन मैं बहुत जिम्मेदारी से कहता हूं कि इस तरह के प्रपोजल हमारे नेता के पास आए थे। विपक्ष के कई शीर्ष नेता नीतीश कुमार से बात करना चाहते थे। लेकिन हमने तय किया कि पीछे झांकने का प्रश्न ही पैदा नहीं होता। हम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में NDA को ही मजबूत करेंगे।’