यूं तो आकाश मिसाइल को समय-समय पर अपडेट किया गया, साथ ही उसका परीक्षण भी किया गया। लेकिन, मार्च में हुए एक सफल परीक्षण के दौरान, चीन और पाकिस्तान में खलबली मच गई। सेना की ओर से एक वीडियो शेयर किया गया। सेना ने इस वीडियो को शेयर कर बताया था कि यह मिसाइल एक बार में चार टारगेट को ध्वस्त कर सकता है। इस मिसाइल की खास बात यह है कि हवा में यह 25 किलोमीटर की रेंज तक निशाना लगा सकता है। इससे सेना की ताकत बढ़ी है।
ये है विशेषताएं…
- एक साथ चार लक्ष्य पर निशाना
- एक मिसाइल के तीन वैरिएंट
- आकाश एमके- जिसकी रेंज 30 किलोमीटर है
- आकाश एमके-2 जिसकी रेंज 40 किलोमीटर है
- तीसरा आकाश-एनजी, इसकी रेंज 80 किलोमीटर है।
- आकाश एनर्जी 25 किलोमीटर तक की ऊंचाई पर ध्वस्त कर सकता है।
- इसकी लंबाई 5.78 मीटर है
- सितंबर 2012 में किया गया था पहला उत्पादन
- 1990 में किया गया था पहला परीक्षण
- 2.8 से 3.5 मैक की सुपरसोनिक गति से उड़ सकता है
- भारतीय वायु सेना और भारतीय थलसेना करती हैं इस्तेमाल