Independence Day 2021 : देश आज स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ मना रहा है। इस अवसर देश के चप्पे-चप्पे में तगड़े सुरक्षा के प्रबंध किए गए हैं। कुछ देर में पीएम नरेंद्र मोदी लाल किला की प्राचीर से देश को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुबह राजघाट जाकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समाधि पर फूलमाला अर्पित की और उनको नमन किया। इस साल स्वतंत्रता दिवस ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के तौर पर मनाया जा रहा है। देशभर में अलग-अलग जगहों पर मंत्रालयों, राज्य सरकारों, सैन्य बलों और आम जनता द्वारा कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
—
लाल किले पर ये लोग भी होंगे शामिल
लाल किले पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, रक्षा राज्यमंत्री, अजय भट्ट, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ, जनरल बिपिन रावत, रक्षा सचिव, अजय कुमार और सेना की तीनों अंगों के प्रमुख आगवानी करेंगे। रक्षा सचिव प्रधानमंत्री को दिल्ली एरिया के जीओसी, लेफ्टिनेंट जनरल विजय कुमार से मुखातिब करेंगे।
ओलंपिक में शामिल होने वाला भारतीय दल भी होगा शामिल
इस बार के कार्यक्रम में ओलंपिक में भाग लेने वाले भारतीय दल को भी पीएम नरेंद्र मोदी ने आमंत्रित किया गया है। समारोह में कोरोना प्रोटोकॉल का पूरे तरीके से पालन किया जाएगा। इस दौरान ओलंपिक गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा सहित 32 खिलाड़ी मौजूद रहेंगे। साथ ही दर्शक-दीर्घा में कोविड-वॉरियर्स के लिए अलग एक एनक्लोजर बनाया गया है। पहली बार वायुसेना के हेलीकॉप्टर इस दौरान फूलों की बरसात करेंगे।