scriptIndependence Day 2021: लाल किले से पीएम मोदी ने दिए अब तक 8 भाषण, जानिए कब-कितनी देर बोले | Independence Day 2021 know PM Modi speech duration from Red Fort | Patrika News
राष्ट्रीय

Independence Day 2021: लाल किले से पीएम मोदी ने दिए अब तक 8 भाषण, जानिए कब-कितनी देर बोले

Independence Day 2021 लाल किले से पीएम मोदी ने इस वर्ष दिया तीसरा सबसे लंबा भाषण, वर्ष 2016 में था उनकी सबसे बड़ी स्पीच

Aug 15, 2021 / 12:05 pm

धीरज शर्मा

Independence Day 2021

Independence Day 2021

नई दिल्ली। देशभर में स्वतंत्रता दिवस ( Independence Day 2021 ) की 75वीं वर्षगांठ ( 75th Independence Day Of India )का जश्न मनाया जा रहा है। देश के आजादी इस 75वीं वर्षगांठ को ‘अमृत महोत्सव’ के रूप में मनाया जा रहा है। आजादी दिवस के इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगातार आठवीं बार लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित किया।
पीएम मोदी ने आज अपने प्रधानमंत्री पद के दोनों कार्यकाल को मिलाकर 8वीं बार भाषण दिया। वर्ष से 2014 पीएम मोदी लगातार लाल किले से राष्ट्र को संबोधित कर रहे हैं। हर बार उनके भाषण में देश के विकास की झलक दिखाई देती है।
बता दें कि ये रिवाज है कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हर साल प्रधानमंत्री लाल किले के प्राचीर से देश को संबोधित करते हैं। जानते हैं पीएम मोदी ने अपने अब तक आठ भाषणों को कितनी देर भाषण दिया।
यह भी पढ़ेंः Independence Day 2021: स्वतंत्रता दिवस पर करीब 90 मिनट बोले पीएम मोदी, नेहरू से की शुरुआत, युवाओं पर खत्म

https://twitter.com/hashtag/IndiaIndependenceDay?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
तीसरा सबसे लंबा भाषण
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र के नाम संबोधन के अपने ही रिकॉर्ड को कई बार तोड़ा है। आजादी की 75वीं वर्षगांठ ( 75th Independence Day Of India ) पर पीएम मोदी ने तीसरा सबसे लंबा भाषण दिया है।
पीएम मोदी ने इस वर्ष 88 मिनट का भाषण दिया है। जो अब तक के उनके भाषणों में तीसरा सबसे लंबी अवधि का भाषण है।

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने पहले कार्यकाल के तीसरे वर्ष यानी 2016 में सबसे लंबा भाषण दिया है। इस दौरान भाषण की अवधि 94 मिनट थी।
ये है पीएम मोदी के अब तक के भाषणों की अवधि
वर्ष भाषण की अवधि
201465 मिनट
201588 मिनट
201694 मिनट
201756 मिनट
201883 मिनट
2019

92 मिनट
2020

86 मिनट
यह भी पढ़ेंः Independence Day 2021: प्रधानमंत्री के भाषण की खास बातें: ‘बंटवारे का दर्द आज भी चुभता है’

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( Prime Minister Narendra Modi ) के सबसे लंबे भाषण ( 2016) से पहले ये रिकॉर्ड देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ( Jawahar Lal Nehru ) के नाम था, जो उन्होंने देश की आजादी के वक्त पहली बार दिया था। वर्ष 2015 तक उनका यही रिकॉर्ड कायम था।

Hindi News / National News / Independence Day 2021: लाल किले से पीएम मोदी ने दिए अब तक 8 भाषण, जानिए कब-कितनी देर बोले

ट्रेंडिंग वीडियो