देश आज आजादी की 75वीं सालगिरह (75th Independence Day 2021) का जश्र मना रहा है। आजादी का अमृत महोत्सव (Azadi ka Amrit Mahotsav) समारोह के तहत देशभर में अलग-अलग कार्यक्रम हो रहे हैं, जिनमें कोरोना (Coronavirus) की गाइडलाइन का पालन करते हुए लोग इसका आनंद ले रहे हैं। वहीं, आज 15 अगस्त को भारत के अलावा चार और देश भी अपनी आजादी का जश्न मना रहे हैं।
भारत में प्रधानमंत्री इस दिन लाल किले की प्राचीर पर तिरंगा फहराते हैं और देशवासियों को संबोधित करते हैं। देशभर में विभिन्न समारोह होते हैं। हर साल की थीम अलग होती है। जैसे इस साल की थीम नेशन फस्र्ट ऑलवेज फस्र्ट रखी गई है। वहीं, इस बार आजादी का अमृत महोत्सव के तौर पर जश्र मनाया जा रहा है जो मार्च में साबरमती आश्रम से शुरू हुआ था। यह समारोह वर्ष 2023 तक चलेगा।
यह भी पढ़ें
- Independence Day 2021: क्या है अमृत महोत्सव और देशभर में क्यों है इसकी धूम, अगले दो साल तक चलेगा यह समारोह
भारत के अलावा दक्षिण कोरिया, बहरीन, कांगो और लिकटेंस्टीन में भी लोग आज के दिन आजादी का जश्न मनाते हैं, झंडा फहराते हैं और विभिन्न समारोहों में शामिल होते हैं। असल में ब्रिटेन के उपनिवेश रहे बहरीन को 15 अगस्त 1971 को आजादी मिली थी। वहीं, दक्षिण कोरिया ने जापान से 15 अगस्त 1945 को आजादी हासिल की। कांगो 15 अगस्त 1960 को फ्रांस से आजाद हुआ, जबकि लिकटेंस्टीन 15 अगस्त 1866 को जर्मनी के कब्जे से मुक्त हुआ था। यही वजह है कि इन देशों में भी हर साल 15 अगस्त को आजादी का जश्र धूमधम से मनाया जाता है। यह भी पढ़ें
-