scriptITR Refund Fraud: आपके पास आए ये मैसेज या कॉल तो हो जाएं सावधान, वरना चुटकियों में हो जाएगा अकाउंट खाली | Income Tax Refund Fraud alert fake calls messages warning complain utility news in Hindi | Patrika News
राष्ट्रीय

ITR Refund Fraud: आपके पास आए ये मैसेज या कॉल तो हो जाएं सावधान, वरना चुटकियों में हो जाएगा अकाउंट खाली

ITR Refund Fraud: बढ़ते साइबर फ्रॉड को देखते हुए इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (Income Tax Department) ने सोशल मीडिया के जरिये लोगों को सतर्क कर दिया है।

नई दिल्लीAug 17, 2024 / 04:14 pm

Akash Sharma

Income Tax Refund Fraud alert

Income Tax Refund Fraud alert

TAX Refund Fraud: इन दिनों ऑनलाइन धोखा धड़ी काफी बढ़ती जा रही है। फ्रॉड करने वाले रोज साइबर फ्रॉड (Cyber Fraud) के नए-नए तरीके ढूंढते है, ऐसे में अगर आपने भी इस साल आईटीआर (ITR) फाइल दर्ज क‍िया है तो यह खबर आपके बेहद काम की है। इनकम टैक्‍स ड‍िपार्टमेंट (Income Tax Department) ने लोगों को धोखाधड़ी से सावधान रहने के ल‍िए चेतावनी जारी की है। इसमे व‍िभाग की तरफ से सोशल मीडिया पर लोगों से कहा गया है क‍ि वे ऐसे झूठे कॉल और पॉप-अप मैसेज से सावधान रहें, जिनमें दावा किया जाता है कि उन्हें टैक्स रिफंड मिलेगा। ऐसे किसी भी तरह के मैसेज के मिलने पर तो उसे तुरंत बंद कर दें और इसकी शिकायत करें।
Tax Refund Approval Fraud
Tax Refund Approval Fraud

टैक्स रिफंड अप्रूवल के नाम पर धोखाधड़ी (Tax Refund Approval Fraud)


IT विभाग को कई शिकायतें मिली हैं, जिनमें टैक्सपेयर्स के पास ऐसे पॉप-अप मैसेज (Pop-up Message) आ रहे हैं। इनमें टैक्स रिफंड अप्रूवल के नाम पर धोखाधड़ी की कोशिश की जा रही है। इन मैसेज में लिखा होता है कि आपका ₹15,000 का इनकम टैक्स रिफंड अप्रूव हो चुका है और जल्द ही आपके खाते में डाल दिया जाएगा। साथ ही एक अकाउंट नंबर भी दिया होता है। मैसेज में लिखा होता है कि अगर अकाउंट नंबर सही नहीं है तो लिंक पर जाकर बैंक डिटेल्स अपडेट कर लें। जैसे ही व्यक्ति इस लिंक पर क्लिक करता है, उसका फोन हैक हो जाता है और साइबर क्रिमिनल उसके अकाउंट के पैसे खाली कर देता है।

यहां करें शिकायत


आपके पास भी कोई ऐसा मैसेज आया हो तो आप इसकी शिकायत सीधा निचे दिए लिंक पर जाकर कर सकते हैं। http://incometaxindia.gov.in/pages/report-phishing.aspx साथ ही इनकम टैक्स विभाग की हेल्पलाइन नंबर 18001030025 / 18004190025 पर संपर्क कर सकते हैं और अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

E-mail पर ही संपर्क करता है TAX डिपार्टमेंट


इनकम टैक्‍स ड‍िपार्टमेंट ने एक्स पर कहा कि, ‘ऐसे Email का जवाब न दें या ऐसी वेबसाइट पर न जाएं जहां आपसे क्रेडिट कार्ड नंबर, बैंक अकाउंट की जानकारी या क‍िसी तरह की अन्य गोपनीय जानकारी मांगी जाती है। बताया गया क‍ि व‍िभाग टैक्‍स पेयर्स से उनके दिए गए ईमेल पर ही संपर्क कर सकता है।’

Hindi News/ National News / ITR Refund Fraud: आपके पास आए ये मैसेज या कॉल तो हो जाएं सावधान, वरना चुटकियों में हो जाएगा अकाउंट खाली

ट्रेंडिंग वीडियो