टैक्स रिफंड अप्रूवल के नाम पर धोखाधड़ी (Tax Refund Approval Fraud)
IT विभाग को कई शिकायतें मिली हैं, जिनमें टैक्सपेयर्स के पास ऐसे पॉप-अप मैसेज (Pop-up Message) आ रहे हैं। इनमें टैक्स रिफंड अप्रूवल के नाम पर धोखाधड़ी की कोशिश की जा रही है। इन मैसेज में लिखा होता है कि आपका ₹15,000 का इनकम टैक्स रिफंड अप्रूव हो चुका है और जल्द ही आपके खाते में डाल दिया जाएगा। साथ ही एक अकाउंट नंबर भी दिया होता है। मैसेज में लिखा होता है कि अगर अकाउंट नंबर सही नहीं है तो लिंक पर जाकर बैंक डिटेल्स अपडेट कर लें। जैसे ही व्यक्ति इस लिंक पर क्लिक करता है, उसका फोन हैक हो जाता है और साइबर क्रिमिनल उसके अकाउंट के पैसे खाली कर देता है।
यहां करें शिकायत
आपके पास भी कोई ऐसा मैसेज आया हो तो आप इसकी शिकायत सीधा निचे दिए लिंक पर जाकर कर सकते हैं। http://incometaxindia.gov.in/pages/report-phishing.aspx साथ ही इनकम टैक्स विभाग की हेल्पलाइन नंबर 18001030025 / 18004190025 पर संपर्क कर सकते हैं और अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
E-mail पर ही संपर्क करता है TAX डिपार्टमेंट
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने एक्स पर कहा कि, ‘ऐसे Email का जवाब न दें या ऐसी वेबसाइट पर न जाएं जहां आपसे क्रेडिट कार्ड नंबर, बैंक अकाउंट की जानकारी या किसी तरह की अन्य गोपनीय जानकारी मांगी जाती है। बताया गया कि विभाग टैक्स पेयर्स से उनके दिए गए ईमेल पर ही संपर्क कर सकता है।’