राष्ट्रीय

Election Result 2024: BJP Vs Congress, कौन मरेगा बाजी.. जानिए किन राज्‍यों में बीजेपी की सत्ता

Haryana Assembly Election Result 2024: हरियाणा और जम्‍मू कश्‍मीर विधानसभा चुनाव परिणाम (Haryana-Jammu Kashmir Election Result) कुछ ही घंटों में सभी के सामने होंगे। भाजपा ने जनता के बीच में अपनी जगह बनाई और 2014 से अभी तक राज कर रही है। आइए जानते है बीजेपी केंद्र के साथ-साथ कौनसे राज्य में अपनी सत्ता को कायम रख रही है।

नई दिल्लीOct 09, 2024 / 01:47 pm

Devika Chatraj

हरियाणा और जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के परिणाम (Haryana and Jammu Kshmir Assembly Election Results) कुछ ही समय में सभी के सामने होंगे। दोनों राज्यों में होने वाले चुनावी फेरबदल से केवल राज्य नहीं बल्कि पूरे राष्ट्र पर असर देखने को मिलेगा। केंद्र में 2014 से बीजेपी की सत्ता कायम है। इस समय देश के 20 राज्‍यों में एनडीए की सत्ता में है। वहीं इंडिया गठबंधन 9 राज्‍यों में शासन कर रहा है। इसके साथ ही जम्‍मू-कश्‍मीर में राष्‍ट्रपति शासन है तो मिजोरम में एनडीए और इंडिया गठबंधन से अलग जोरम पीपुल्‍स मूवमेंट की सरकार है। हालाँकि पूरे भारत में ज्यादातर राज्य की बात करे तो सबसे ज्‍यादा राज्‍यों में सरकार है भाजपा की है। इए जानते हैं कि कितने राज्‍यों में बीजेपी (BJP) की सरकार है।

कौनसे राज्यों में बीजेपी (BJP) की सत्ता

2014 में भाजपा की धमाकेदार एंट्री

2014 में केंद्र में भाजपा ने एंट्री ली थी। उस समय पर पांच राज्‍यों में भाजपा और एक राज्य में उनके सहयोगी दल की सरकार थी। 2014 में कांग्रेस और उसके सहयोगियों की स्थिति बेहतर थी। फिर धीरे-धीरे कांग्रेस की हालत खराब होती गई और कई राज्‍यों में भाजपा ने अपनी सत्ता बनाई।
ये भी पढ़े: Haryana Election Result 2024: Exit Poll के अनुमान होंगे सही या बिगड़ जाएगा चुनावी ‘खेल’!

Hindi News / National News / Election Result 2024: BJP Vs Congress, कौन मरेगा बाजी.. जानिए किन राज्‍यों में बीजेपी की सत्ता

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.