राष्ट्रीय

पति की मौत के बाद सिर्फ पत्नी को मिलेगी पेंशन! UP Scheme में PM Modi सरकार ने दिया बड़ा झटका

Unified Pension Scheme : केंद्र सरकार की नई पेंशन प्रणाली की बातें धीरे धीरे अब साफ हो रही हैं। मोदी सरकार ने राज्यों को साफ कहा है कि यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) में केवल पत्नी ही पति की मौत के बाद आश्रित है। इसके अलावा किसी को भी आश्रित नहीं माना जाएगा।

नई दिल्लीSep 06, 2024 / 11:48 am

Anand Mani Tripathi

Unified Pension Scheme : यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) में आश्रित के रूप में केवल पत्नी को ही पारिवारिक पेंशन का हकदार माना जाएगा। केन्द्रीय वित्त मंत्रालय ने हाल ही वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए राज्यों के साथ बैठक की। इसमें यूपीएस से संबंधित जानकारियां दी गई, वहीं राज्यों के अधिकारियों के सवालों का जवाब भी दिया गया। इस बैठक में स्पष्ट किया गया कि कर्मचारी के नहीं रहने पर केवल उसी पत्नी को पारिवारिक पेंशन का हकदार माना जाएगा, जो सेवानिवृत्ति के समय पत्नी थी। अब तक निर्धारित नियमों के अनुरूप पत्नी के अलावा विधवा पुत्री, अविवाहित पुत्री, तलाकशुदा पुत्री, निःशक्त पुत्र-पुत्री व 25 साल तक के बेरोजगार पुत्र जैसी कुछ श्रेणी वालों को भी पारिवारिक पेंशन के लिए हकदार के रूप में माना जाता रहा है।

निकाल सकेंगे 60 प्रतिशत तक Unified Pension Scheme की राशि

ग्रेच्युटी के अतिरिक्त सेवानिवृत्ति पर मिलने वाले एकमुश्त भुगतान के रूप में सेवा के प्रत्येक छह महीने पूरे होने पर वेतन व डीए का 1/10वां हिस्सा दिया जाएगा। इस भुगतान से सुनिश्चित पेंशन की मात्रा कम नहीं होगी, लेकिन कर्मचारी के पुरानी पेंशन योजना की तरह ही कुल जमा का 60 प्रतिशत हिस्सा निकालने पर पेंशन शेष 40 प्रतिशत राशि के हिसाब से ही दी जाएगी।

मार्केट में निवेश होगी Unified Pension Scheme की राशि

यूनिफाइड पेंशन स्कीम (यूपीएस) में जमा होने वाला सरकार व कर्मचारियों के अंशदान का पूरा पैसा मार्केट में निवेश किया जाएगा। इसमें से 8.5% हिस्सा रिजर्व फंड में रखा जाएगा। यूपीएस में जमा पूरी राशि केन्द्र सरकार की संबंधित एजेंसी के अधीन रहेगी।
यह भी पढ़ें : UPS से होगा 1 करोड़ 15 लाख कर्मचारियों को फायदा, 10 बिंदुओं में समझ लीजिए UPS का पूरा लाभ

Hindi News / National News / पति की मौत के बाद सिर्फ पत्नी को मिलेगी पेंशन! UP Scheme में PM Modi सरकार ने दिया बड़ा झटका

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.