scriptबेटी का था बोर्ड एग्जाम, पिता ने बर्फ पर बनाई 4 किमी लंबी सड़क, सामने आया दिल छू लेने वाला वीडियो | In Himachal Pradesh father built a 4 kM road on snow for daughter's board exam Video | Patrika News
राष्ट्रीय

बेटी का था बोर्ड एग्जाम, पिता ने बर्फ पर बनाई 4 किमी लंबी सड़क, सामने आया दिल छू लेने वाला वीडियो

Himachal Pradesh Viral Video: हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फबारी के बाद एक पिता अपनी बेटी के बोर्ड एग्जाम दिलाने के लिए बर्फ की मोटी चादर पर 4 किलोमीटर का सफर तय किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Mar 06, 2024 / 12:59 pm

Shivam Shukla

kaslfldk.jpg

हिमाचल प्रदेश में एक लड़की को बोर्ड की परीक्षा देने से 4 फीट मोटी बर्फ की चादर भी रोक नहीं सकी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल है। दरअसल, हिमाचल प्रदेश के लाहौल और स्पीति जिले में बोर्ड भारी बर्फबारी के बाद सड़कें बंद होने के बावजूद एक 12 वीं की छात्रा ऋषिका ने अपने बोर्ड एक्जाम को देने की ठान ली। एक ओर एक्जाम की टेंशन तो दूसरी ओर बर्फ की मोटी चादर देख रमेश ने अपनी बेटी को समय पर घर से निकलने को कहा। सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि बर्फ में चलने के लिए लड़की कितना संघर्ष कर रही है। वीडियो में आगे-आगे पिता और पीछे-पीछे बेटी ने एक-दूसरे की मदद से बर्फ से ढके चार किलोमीटर की संघर्ष भरी यात्रा तय की और एग्जाम सेंटर तक पहुंच गई।


https://twitter.com/CMOFFICEHP?ref_src=twsrc%5Etfw

Hindi News / National News / बेटी का था बोर्ड एग्जाम, पिता ने बर्फ पर बनाई 4 किमी लंबी सड़क, सामने आया दिल छू लेने वाला वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो