बीजेपी की पहली लिस्ट में 34 केंद्रीय मंत्रियों को टिकट मिला है। पीएम मोदी एक बार फिर वाराणसी से चुनाव मैदान में दावेदारी ठोकेंगे। इस लिस्ट में राजनाथ सिंह को लखनऊ से और अमित शाह को गांधीनगर से टिकट मिला है। इनके अलावा स्मृति ईरानी, ज्योतिरादित्य सिंधिया, राजीव चंद्रशेखर, किरेन रिजिजू, अर्जुन मुंडा, अर्जुन राम मेघवाल, गजेंद्र शेखावत, वी मुरलीधरन, जी किशन रेड्डी, अजय मिश्रा टेनी, कैलाश चौधरी, सत्यपाल सिंह बघेल,जितेंद्र सिंह के नाम शामिल हैं।
इस लिस्ट में 28 महिला उम्मीदवारों को भी टिकट दिया गया है। लिस्ट में स्मृति ईरानी, हेमा मालिनी, बांसुरी स्वराज, सरोज पांडे, रूप कुमारी चौधरी, कमलेश जांगड़े, पूनमबेन माडम, कमलजीत सहरावत सहित 28 महिला उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। वहीं पार्टी ने युवाओं पर भी खास फोकस रखा है। बता दें कि पहली लिस्ट में पचास वर्ष से कम उम्र के 47 युवाओं को टिकट मिला है। पहली लिस्ट में अनुसूचित जाति (SC) के 27, अनुसूचित जनजाति (ST) के 18 और ओबीसी (OBC) समुदाय के 57 लोगों को उम्मीदवार बनाया है।
BJP की ओर से जारी कैंडिडेट्स की पहली सूची में 29 मौजूदा सांसदों के टिकट कट गए हैं। बता दें कि असम में 2 रिपीट हुए जबकि 5 मौजूदा सांसदों के टिकट कटे हैं। छत्तीसगढ़ में 2 रिपीट हुए और 4 MP के टिकट काटे गए हैं। वहीं दिल्ली में 4 सांसदों के टिकट काटे गए हैं, जबकि 1 को रिपीट किया गया है। MP में 6 मौजूदा सांसदों के टिकट को काट दिया गया और 14 सीटों पर रिपीट किया है।राजस्थान में 5 सांसदों को टिकट नहीं दिया गया है और 8 को रिपीट किया गया है. वहीं, पश्चिम बंगाल में 8 मौजूदा सांसदों को फिर से मैदान में उतारा है और एक का पत्ता काटा गया है। त्रिपुरा में भी एक मौजूदा सांसद को टिकट नहीं मिला। वहीं झारखंड में सात सीटों पर रिपीट किया गया है जबकि 2 के टिकट काटे गए हैं।