राष्ट्रीय

बिहार में लोगों ने सांसद को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, MP का फोड़ा सिर, सुरक्षा जवानों को भी खदेड़ा

Bihar News: जमीन के एक मामले को लेकर कांग्रेस सांसद मनोज राम नाथूपुर गांव पहुंचे थे। इस दौरान ग्रामीणों ने सांसद मनोज राम पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस हमले में सांसद का सिर फूट गया।

पटनाJan 30, 2025 / 05:27 pm

Ashib Khan

Manoj ram

Manoj ram

Bihar News: बिहार में बुधवार को जेडीयू सांसद अजय मंडल ने पत्रकार के साथ मारपीट की थी वहीं गुरुवार को कांग्रेस सांसद मनोज राम को ग्रामीणों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। हमले में सांसद मनोज राम का सिर फूट गया। इसके बाद सांसद को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। पूरी घटना कुदरा प्रखंड के नाथूपुर गांव की है। 

ग्रामीणों ने सुरक्षाकर्मियों को भी खदेड़ा

गौरतलब है कि जमीन के एक मामले को लेकर कांग्रेस सांसद मनोज राम नाथूपुर गांव पहुंचे थे। इस दौरान ग्रामीणों ने सांसद मनोज राम पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस हमले में सांसद का सिर फूट गया। सिर में चोट लगने के कारण उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं गुस्साएं ग्रामीणों ने सुरक्षा जवानों को भी खदेड़-खदेड़ कर भगाया। हालांकि मामले को लेकर अभी तक थाने में कोई लिखित आवेदन नहीं दिया गया है। 

सांसद के भाई का ग्रामीणों के साथ हुआ था विवाद

कांग्रेस सांसद मनोज राम के भाई का जमीन को लेकर ग्रामीणों के साथ विवाद चल रहा था। इसी वजह से ग्रामीण सांसद मनोज राम और उनके भाई से नाराज थे। इसी बीच जब सांसद मनोज राम नाथूपुर गांव पहुंचे तो ग्रामीणों ने उन पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। जिससे वे घायल हो गए। मामले को लेकर कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनील सिंह कुशवाह ने कहा कि सांसद मनोज राम का सदर अस्पताल भभुआ में इलाज किया जा रहा है। जहां से उन्हें पटना रेफर कराया जा रहा है। 

पत्रकार के साथ जदयू सांसद ने की थी मारपीट

बता दें कि बुधवार को भागलपुर में जेडीयू सांसद अजय मंडल ने पत्रकार के साथ मारपीट की और गालियां भी दी। मारपीट की घटना में पत्रकार घायल हो गया था और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। पत्रकार के साथ हुई घटना को लेकर राजद ने नीतीश कुमार पर निशाना साधा था। तेजस्वी यादव ने इस घटना को लेकर कहा था कि नीतीश कुमार हर मामले में मौनी बाबा बने हुए है। चुप्पी साधे हुए है। बिहार में लगातार अपराध की घटनाएं बढ़ रही है। दिन दहाड़े गोलियां चल रही है और मुख्यमंत्री अपनी चुप्पी तोड़ने को तैयार नहीं है। 
यह भी पढ़ें

बिहार में JDU सांसद अजय मंडल की गुंडागर्दी, पत्रकार को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, गालियां भी दीं, RJD ने साधा निशाना

Hindi News / National News / बिहार में लोगों ने सांसद को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, MP का फोड़ा सिर, सुरक्षा जवानों को भी खदेड़ा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.