scriptवैवाहिक विवाद मामला: सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत, अब जमानत के लिए अदालत की नहीं चलेगी मनमानी | Imposing impossible conditions for bail in matrimonial dispute is wrong: Supreme Court | Patrika News
राष्ट्रीय

वैवाहिक विवाद मामला: सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत, अब जमानत के लिए अदालत की नहीं चलेगी मनमानी

Supreme Court: सुप्रीम कोर्ट ने वैवाहिक विवाद मामलों में जमानत के संबंध में दिए गए एक महत्वपूर्ण फैसले में कहा है कि अदालतों को जमानत देते समय ऐसी शर्तें नहीं रखनी चाहिए जो अव्यावहारिक या असंभव हों।

नई दिल्लीAug 07, 2024 / 11:03 am

Shaitan Prajapat

Supreme Court: सुप्रीम कोर्ट ने वैवाहिक विवाद मामलों में जमानती अव्यवहारिक शर्तों पर नाराजगी जताते हुए कहा है कि जब कोई अदालत आरोपी को जमानत देने के निष्कर्ष पर पहुंचती है कि तो ऐसी शर्तें नहीं रखी जानी चाहिए जिससे उसका पालन करना असंभव और अव्यावहारिक हो जाए। जस्टिस सी टी रविकुमार और जस्टिस प्रशांत कुमार मिश्रा की बेंच ने दुख जताया कि गिरफ्तारी-पूर्व जमानत के लिए कठोर शर्तें लगाने की आलोचना करने वाले अनेक निर्णयों के बावजूद ऐसे आदेश पारित किए जा रहे हैं।

पटना हाईकोर्ट का आदेश खारिज

शीर्ष कोर्ट ने पटना हाईकोर्ट के उस आदेश को खारिज कर दिया, जिसमें वैवाहिक विवाद के मामले में पति को अग्रिम जमानत के लिए यह शर्त लगाई गई कि वह किसी भी पारिवारिक सदस्य के दखल के बिना पत्नी की सभी शारीरिक और वित्तीय जरूरतों को पूरा करेगा। कोर्ट ने कहा कि जमानत देते समय पालना योग्य शर्तें लगानी चाहिए।

Hindi News / National News / वैवाहिक विवाद मामला: सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत, अब जमानत के लिए अदालत की नहीं चलेगी मनमानी

ट्रेंडिंग वीडियो