scriptIMD Weather Updates: मौसम विभाग ने दी गुड न्यूज! Heatwave खत्म, 3 दिन में 5 डिग्री गिरेगा पारा  | IMD Weather Updates Heatwave ends mercury will fall by 5 degrees in 3 days Rajasthan monsoon rain | Patrika News
राष्ट्रीय

IMD Weather Updates: मौसम विभाग ने दी गुड न्यूज! Heatwave खत्म, 3 दिन में 5 डिग्री गिरेगा पारा 

Monsoon Rain Alert: देशभर में गर्मी के मौसम के दौरान लोगों को प्रचंड हीटवेव झेलनी पड़ी है। उत्तर भारत से लेकर दक्षिण भारत तक के राज्यों में हीटवेव (Heatwave) से लोगों की हालत खराब की है। हालांकि, IMD ने खुशखबरी दी है

नई दिल्लीJun 26, 2024 / 04:17 pm

Akash Sharma

weather update
IMD Rain Alert: देशभर में गर्मी के मौसम के दौरान लोगों को प्रचंड हीटवेव झेलनी पड़ी है। उत्तर भारत से लेकर दक्षिण भारत तक के राज्यों में हीटवेव (Heatwave) से लोगों की हालत खराब की है। हालांकि, अब मानसून के आगमन की वजह से दक्षिण भारत के राज्यों में झमाझम बारिश हो रही है। उत्तर भारत के भी कई राज्यों में बारिश होने लगी है। इस बीच IMD ने गुड न्यूज देते हुए कहा कि हीटवेव जल्द ही खत्म होने वाली है। अगले 3 दिन में 5 डिग्री पारा डाउन हो जाएगा। उत्तर भारत में तीन-चार दिन में पूरी तरह से मानसून आ जाएगा। मौसम वैज्ञानिक सोमा ने बताया कि जरूरत पड़ने पर पांच दिन पहले चेतावनी जारी की जाएगी। सरकार ने हाल ही में बाढ़ और बारिश को लेकर बैठक भी की थी। उत्तर-पश्चिम भारत का थोड़ा हिस्सा और पूर्वी भारत के हिस्से में कम बारिश होने की संभावना है। बाकी इलाकों में बारिश सामान्य से ज्यादा होने वाली है।
mosoon rain
बारिश में खेलते बच्चे। (फाइल फोटो)

कृषि मंत्रालय से जारी है बातचीत

मौसम वैज्ञानिक ने कहा कि अर्थव्यवस्था को लेकर अभी हम कुछ नहीं कह सकते हैं, लेकिन फसल को लेकर हम लगातार काम कर रहे हैं। कृषि मंत्रालय से लगातार बातचीत हो रही है ताकि हम फसलों की बुआई-कटाई का समय देख सकें ताकि बारिश की वजह से उनको ज्यादा दिक्कत न हो। राजस्थान, बिहार, झारखंड, बंगाल और उत्तराखंड इन राज्यों में इस वक्त वज्रपात समस्या बहुत बड़ी प्रॉब्लम बनी हुई है। बहुत लोगों की मौत वज्रपात की वजह से हो रही है। आने वाले 3-4 दिनों में बिहार, झारखंड, उत्तराखंड में मॉनसून आए जाएगा। वहीं सबसे आखिरी में दक्षिणी राजस्थान, जिसकी समय सीमा 5 जुलाई है, में मानसून आएगा। 

सिर्फ इस राज्य में जारी रहेगी हीटवेव

मौसम वैज्ञानिक ने कहा कि आने वाले 3-4 दिनों में तीन से चार डिग्री तक तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी। भारत में पंजाब को छोड़कर अब कहीं हीटवेव को लेकर कोई चेतावनी नहीं है। पंजाब में केवल एक दिन के लिए हीटवेव की चेतावनी रखी गई है, बाकी भारत हीटवेव के खतरे से बाहर है। पूर्वोत्तर भारत के ज्यादातर हिस्सों में अगले 3-4 दिनों मानसून दाखिल होगा। बारिश को लेकर अभी कोई अलर्ट या फिर हमने कोई चेतावनी जारी नहीं की है। बारिश की संभावना शुरू होगी और जरूरत से ज्यादा बारिश होगी, हम 5 दिन पहले से चेतावनी जारी कर देंगे।

Hindi News/ National News / IMD Weather Updates: मौसम विभाग ने दी गुड न्यूज! Heatwave खत्म, 3 दिन में 5 डिग्री गिरेगा पारा 

ट्रेंडिंग वीडियो