राष्ट्रीय

IMD Rain Alert: 10 अगस्त तक 12 राज्यों में भयंकर तबाही मचाएगी बारिश, रेड अलर्ट घोषित

IMD Rain Alert: आईएमडी के मुताबिक इस सप्ताह जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और राजस्थान में गरज और बिजली के साथ व्यापक रूप से हल्की और मध्यम वर्षा होने की संभावना है। उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली में छिटपुट से लेकर व्यापक रूप से वर्षा होने की संभावना है।

नई दिल्लीAug 06, 2024 / 06:43 pm

Paritosh Shahi

IMD Rain Alert: उत्तराखंड में एक बार फिर IMD ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। IMD के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि राज्य के सभी जनपदों में भारी बारिश का पूर्वानुमान है। उन्होंने बताया कि मंगलवार को राज्य के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना अधिक है। इसके अलावा 10 अगस्त तक प्रदेशभर के अधिकांश जनपदों में भारी बारिश की संभावना है। 7 अगस्त के बाद कई जिलों में बारिश बढ़ सकती है। बुधवार को उत्तरकाशी, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग, चमोली, नैनीताल, पौड़ी, टिहरी में भारी बारिश की संभावना बनी हुई है। इस दौरान उन्होंने पहाड़ की यात्रा करने वाले लोगों से विशेष सावधानी बरतने की भी अपील की है। साथ ही नदी किनारे रहने वाले लोगों को विशेष सावधानी बरतने को कहा है। अगले पांच दिनों तक ऐसे ही मौसम बना रह सकता है।

20-30 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चलने की संभावना

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 9 अगस्त तक पश्चिम बंगाल, सिक्किम, उत्तराखंड, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा और अरुणाचल प्रदेश में भारी बारिश की संभावना जताई है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार को येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया गया है। IMD ने सामान्य रूप से बादल छाए रहने तथा हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने का अनुमान लगाया है। पूरे दिन 20-30 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चलने की संभावना है।
IMD के अनुसार, “इस सप्ताह जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और राजस्थान में गरज और बिजली के साथ व्यापक रूप से हल्की और मध्यम वर्षा होने की संभावना है। उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली में छिटपुट से लेकर व्यापक रूप से वर्षा होने की संभावना है।”

इन राज्यों में भारी वर्षा की चेतावनी

IMD ने 6 से 9 अगस्त तक मध्य महाराष्ट्र, पश्चिमी मध्य प्रदेश और गुजरात के कुछ स्थानों पर भारी वर्षा की चेतावनी दी है। यहां रेड अलर्ट घोषित किया गया है। छत्तीसगढ़ में 6 से 7 अगस्त तक भारी बारिश होगी, जबकि पूर्वी मध्य प्रदेश में 7 और 8 अगस्त को भारी बारिश हो सकती है। गोवा और कोंकण में 6 से 10 अगस्त तक भारी बारिश होने की संभावना है।
नागालैंड, मिजोरम, त्रिपुरा, असम, मणिपुर और मेघालय सहित पूर्वोत्तर क्षेत्रों में 6 से 10 अगस्त तक भारी वर्षा होने का अनुमान है। 7 अगस्त को ओडिशा में, 6 अगस्त को सिक्किम और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल में भारी बारिश होगी। 6 से 8 अगस्त तक बिहार में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है। 6 अगस्त को गंगीय पश्चिम बंगाल में बारिश होगी, जबकि 6 और 7 अगस्त को झारखंड में बारिश होगी। तमिलनाडु में 6 अगस्त को भारी वर्षा होने की संभावना है।

Hindi News / National News / IMD Rain Alert: 10 अगस्त तक 12 राज्यों में भयंकर तबाही मचाएगी बारिश, रेड अलर्ट घोषित

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.