राष्ट्रीय

Weather Update: पहाड़ों पर बर्फबारी से दिल्ली-राजस्थान समेत उत्तर भारत में पड़ेगी कड़ाके की सर्दी, IMD ने जारी किया अलर्ट

Today Weather Update: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने अगले एक हफ्ते के दौरान गिलगित बाल्टिस्तान, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल में बर्फबारी के कारण मैदानी इलाकों में सर्दी बढ़ने का अनुमान है।

Jan 13, 2024 / 08:24 am

Prashant Tiwari

 

इस समय राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, राजस्थान समेत कई उत्तर भारतीय राज्यों में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। एक तरफ उत्तर भारत के कई राज्योंं को भयंकर शीतलहर का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, दूसरी तरफ पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ सहित पूरे उत्तर भारत में तापमान बहुत ज्यादा गिर गया है। पिछले 24 घंटों के दौरान उत्तर प्रदेश, दक्षिण राजस्थान, उत्तरी मध्य प्रदेश और बिहार समेत कई राज्यों में पारा 3-7 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा। वहीं, मौसम विभाग ने आने वाले दिनों के लिए कड़ाके की सर्दी पड़ने का ऐलान किया है।

पहाडों पर बर्फबारी से मैदानी इलाकों में पड़ेगी कड़ाके की सर्दी

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने अगले एक हफ्ते के दौरान गिलगित बाल्टिस्तान, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल में भयंकर बर्फबारी की संभावना जारी की है। मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक पहाड़ों पर बर्फबारी के कारण दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश में कोहरे के साथ ठंड का दौर चार से पांच दिनों तक जारी रह सकता है। राजधानी दिल्ली में 15 जनवरी तक घने कोहरे से राहत की कई उम्मीद नहीं है। वहीं, 13 जनवरी को न्यूनतम तापमान 5 डिग्री और अधिकतम तापमान 18 डिग्री दर्ज किया जा सकता है।

 

हिमाचल में होगी बर्फबारी

शिमला मौसम विभाग हिमाचल प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में बर्फबारी और बारिश की संभावना बता रहा है। जनवरी में शुष्क मौसम रहने की उम्मीद है, 16-17 जनवरी को चंबा, किन्नौर, लाहौल स्पीति और शिमला जैसे ऊंचे इलाकों में बर्फबारी की संभावना है। वहीं अगले 24 से 48 घंटों के दौरान पश्चिमी हिमालय में छिटपुट बारिश और बर्फबारी संभव है।

पंजाब और हरियाणा में चल रही बर्फीली हवाएं

मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक, पंजाब और हरियाणा में सूरज निकलने के बावजूद बर्फीली हवाओं के कारण कड़ाके की ठंड से कोई राहत नहीं मिल पाई है। शुक्रवार को अमृतसर में सबसे कम तापमान 1.4 डिग्री, गुरदासपुर में 3 डिग्री, फरीदकोट में 2.8 डिग्री, बठिंडा में 2 डिग्री, बरनाला में 3.8 डिग्री, पटियाला में 4.4 डिग्री, फतेहगढ़ साहिब में 4.7 डिग्री और लुधियाना में 4.6 डिग्री दर्ज किया गया।
वहीं हरियाणा के नारनौल में सबसे ठंडा तापमान 2.5 डिग्री दर्ज किया गया, इसके बाद भिवानी में 3.9 डिग्री दर्ज किया गया। हिसार में 5.1 डिग्री, अंबाला में 6.6 डिग्री, करनाल में 6.9 डिग्री और सिरसा में 6.4 डिग्री तापमान दर्ज किया गया।
ये भी पढ़ें: राम मंदिर उद्घाटन के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को मिला निमंत्रण, बोली- आने के लिए जल्द ही समय निकालेंगी

Hindi News / National News / Weather Update: पहाड़ों पर बर्फबारी से दिल्ली-राजस्थान समेत उत्तर भारत में पड़ेगी कड़ाके की सर्दी, IMD ने जारी किया अलर्ट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.