scriptIIT खड़गपुर के 31 छात्र पाए गए कोरोना पॉजिटिव, किए गए आयसोलेट | IIT Kharagpur corona outbreak 31 students found positive | Patrika News
राष्ट्रीय

IIT खड़गपुर के 31 छात्र पाए गए कोरोना पॉजिटिव, किए गए आयसोलेट

पश्चिम बंगाल में कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। खबर है कि IIT खड़गपुर के 31 छात्र और स्टॉफ कोरोना संक्रमित पाए गये हैं। उनकी कैंपस में चिकित्सा चल रही है। सभी छात्रों को आइसोलेशन में भेज दिया गया है।

Jan 03, 2022 / 06:08 pm

Arsh Verma

IIT Kharagpur Researchers Found Stone Age Evidence In Gujarat-3 साल खोज के बाद निकाला 3 हजार साल पुराने लौह युग के अवशेष

IIT Kharagpur

पश्चिम बंगाल में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। कोविड के मामलों में रोजाना इजाफा हो रहा है। इसके चलते अब खड़गपुर आईआईटी (Kharagpur IIT) में 31 छात्र और कर्चमारी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। इनमें छात्रों को आइसोलेट कर दिया गया है। इन्हें आईआईटी कैंपस के सर आशुतोष मुखर्जी हॉल में रखा गया है। आईआईटी अधिकारियों ने छात्रों को ग्राउंड फ्लोर और फर्स्ट फ्लोर पर रखने की व्यवस्था की है।
हॉल में ही होगी सारी व्यवस्था:
आइसोलेशन में रह रहे छात्रों को जिस हॉल में आइसोलेट किया गया है उनके लिए वहीं खाने की व्यवस्था की गई है। आईआईटी कैंपस में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने का सख्त निर्देश दिया गया है और पूरी सतर्कता बरतने और सोशल डिस्टेंसिंग पालन करने के निर्देश दिए गये हैं।

IIT Kharagpur के रजिस्ट्रार ने कहा:
आईआईटी खड़गपुर के रजिस्ट्रार तमाल नाथ ने कहा, ”कुल 31 कर्मचारी और छात्र संक्रमित हुए हैं। उन्हें अलग सेल में रखा गया है, लेकिन डरने की कोई बात नहीं है। वहां उनका इलाज चल रहा है।” उनमें कोरोना संक्रमण के बहुत ही मामूली लक्षण है। उनलोगों की अच्छी तरह से देखभाल और चिकित्सा की व्यवस्था की गई है।

सैंपल जांच में चला संक्रमण का पता:
पता चला है कि साल के पहले दिन आई रिपोर्ट में दो छात्र कोरोना से संक्रमित पाए गए थे। अगले दिन की रिपोर्ट में 29 लोग संक्रमित हुए हैं। अलग-अलग हॉल में उन छात्रों को अलग रखा गया है। जिला मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी भुवन चंद्र हांसदा ने कहा, ”कोरोना सैंपल जांच रिपोर्ट में खड़गपुर आईआईटी के 31 छात्रों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्हें आईआईटी परिसर में आइसोलेट किया गया है।” बता दें कि आईआईटी कैंपस में छात्र लौट आए हैं। दिसंबर के अंतिम सप्ताह में करीब दो हजार छात्र लौटे हैं। नियमानुसार उन्हें आइसोलेशन वार्ड में रहने दिया गया है। कक्षाएं ऑनलाइन चल रही हैं।

यह भी पढ़ें:चीन का भारी कर्ज चुकाते चुकाते कंगाल हुआ श्रीलंका

पश्चिम बंगाल में बढ़ रहा कोरोना का खतरा:
पश्चिम बंगाल में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। पश्चिम बंगाल में कोरोना की मार फ्रंटलाइन वर्कर्स पर व्यापक रूप से देखने को मिल रही है। वैक्सीनेशन की डबल डोज लेने के बावजूद कोलकाता में सरकारी डॉक्टर, स्वास्थ्यकर्मी और पुलिसकर्मियों के कोरोना संक्रमित होने की खबरों से विभाग में हड़कंप मच गया है। इस बीच, कोरोना संक्रमण से एक डॉक्टर की मौत हो गई है, जबकि रेल अस्पताल, सरकारी अस्पताल सहित विभिन्न अस्पतालों में 250 से अधिक डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मियों के संक्रमित होने की सूचना है।
मालदा के जिलाधिकारी राजश्री मित्र, कोलकाता नगर निगम के आयुक्त विनोद कुमार और उनका परिवार, कोलकाता नगर निगम के मेयर को ओएसडी कालीचरण बंद्योपाध्याय के कोरोना संक्रमित होने की सूचना है। सभी को होम आइसोलेशन में भेज दिया गया है।

Hindi News / National News / IIT खड़गपुर के 31 छात्र पाए गए कोरोना पॉजिटिव, किए गए आयसोलेट

ट्रेंडिंग वीडियो