scriptजाना है चीन, जापान या पाकिस्तान तो 75 मिनट पहुंचना अनिवार्य, अंतरराष्‍ट्रीय उड़ान के लिए Check-in समय सीमा बढ़ाई गई | If you want to go to China, Japan or Pakistan, you must reach within 75 minutes, the check time limit has been increased for international flights | Patrika News
राष्ट्रीय

जाना है चीन, जापान या पाकिस्तान तो 75 मिनट पहुंचना अनिवार्य, अंतरराष्‍ट्रीय उड़ान के लिए Check-in समय सीमा बढ़ाई गई

Air India : एयर इंडिया ने बताया कि पिछले 60 मिनट के बंद होने से यह समायोजन सभी के लिए एक सहज और आरामदायक यात्रा अनुभव सुनिश्चित करता है, जिससे व्यस्त अवधि के दौरान भी चेक-इन प्रक्रियाओं और सुरक्षा मंजूरी के लिए पर्याप्त समय मिलता है।

नई दिल्लीSep 07, 2024 / 03:34 pm

Anand Mani Tripathi

टाटा की अगुवाई वाली एयर इंडिया एयरलाइंस ने शनिवार को अपनी अंतरराष्‍ट्रीय उड़ान के लिए चेक-इन की समय-सीमा को बढ़ाने की घोषणा की है। एयरलाइंस ने कहा है कि अब चेक-इन काउंटर अपने निर्धारित प्रस्थान समय से 75 मिनट पहले बंद हो जाएगा। ये नियम राजधानी नई दिल्ली से सभी अंतरराष्ट्रीय प्रस्थानों पर लागू होगा। ये नियम 10 सितंबर, 2024 से प्रभावी होगा।
कंपनी ने एक्‍स पोस्‍ट पर जारी एक बयान में कहा कि नई दिल्ली से अंतरराष्ट्रीय प्रस्थान के लिए चेक-इन काउंटर अब आपके निर्धारित प्रस्थान समय से 75 मिनट पहले बंद हो जाएगा। एयर इंडिया ने बताया कि पिछले 60 मिनट के बंद होने से यह समायोजन सभी के लिए एक सहज और आरामदायक यात्रा अनुभव सुनिश्चित करता है, जिससे व्यस्त अवधि के दौरान भी चेक-इन प्रक्रियाओं और सुरक्षा मंजूरी के लिए पर्याप्त समय मिलता है। हम इस नए बंद समय से पहले हवाई अड्डे पर पहुंचने में आपके सहयोग की सराहना करते हैं।
इससे पहले अगस्त में एयर इंडिया ने कहा था कि 10 सितंबर, 2024 से नई दिल्ली हवाई अड्डे से अंतरराष्‍ट्रीय उड़ानों के लिए चेक-इन काउंटर उड़ान प्रस्थान से 75 मिनट पहले बंद हो जाएंगे। एयरलाइन ने उस समय यात्रियों से समय पर चेक-इन काउंटर पर रिपोर्ट करने का अनुरोध भी किया था। गौरतलब है कि अंतरराष्‍ट्रीय प्रस्थान वह क्षेत्र होता है, जिसका उपयोग यात्री विदेश जाने के लिए करते हैं। इंटरनेशनल टर्मिनल में स्थित पासपोर्ट चेकपॉइंट से गुजरने के बाद यात्री अंतरराष्‍ट्रीय प्रस्थान की ओर बढ़ सकते हैं।

Hindi News / National News / जाना है चीन, जापान या पाकिस्तान तो 75 मिनट पहुंचना अनिवार्य, अंतरराष्‍ट्रीय उड़ान के लिए Check-in समय सीमा बढ़ाई गई

ट्रेंडिंग वीडियो