राष्ट्रीय

Jharkhand Assembly Election 2024 : ‘अगर हिम्मत है तो सामने से लड़ो’, Hemant Soren ने BJP को ललकारा और लगाया ये संगीन आरोप

Jharkhand Vidhansabha Chunav 2024 : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बीजेपी की डबल इंजन सरकार पर हजारों स्कूलों पर ताले लगाने और लाखों लोगों के राशन कार्ड रद्द करने के आरोप लगाए।

रांचीNov 07, 2024 / 12:27 pm

स्वतंत्र मिश्र

Jharkhand Assembly Election 2024 : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Jharkhand chief minister Hemant Soren) ने गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर निशाना साधा और चुनौती दी कि वह उन पर पीछे से हमला करने के बजाय सामने से खुलकर आगामी विधानसभा चुनाव लड़े। सोरेन ने दावा किया कि भाजपा ने केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल किया और उनकी छवि खराब करने के लिए अरबों रुपये खर्च किए गए। सीएम सोरेन ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट में लिखा, ‘अगर हिम्मत है तो सामने से लड़ो, कायर की तरह पीछे से वार क्यों?

‘मेरी छवि खराब करने के लिए खर्च किए अरबों’

उन्होंने कहा, “कभी ईडी ED, कभी सीबीआई CBI, कभी एक एजेंसी, कभी कोई और। मेरी छवि खराब करने के लिए अरबों रुपये खर्च किए गए हैं। अजीब स्थिति है।”

BJP की डबल इंजन सरकार ने राज्य में बंद किए स्कूल…

सोरेन ने भाजपा की “डबल इंजन” के बयानबाजी को लेकर भी कटाक्ष किया और कहा कि भाजपा के नेतृत्व वाली झारखंड सरकार ने स्कूल बंद कर दिए, राशन कार्ड रद्द कर दिए और अपने कार्यकाल के दौरान झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC exam) की परीक्षा आयोजित नहीं की।

13 हजार स्कूल, 11 लाख राशन कार्ड क्यों हुए रद्द : CM

सीएम सोरेन ने कहा, “बीजेपी सरकार (BJP government) 11 साल से केंद्र में और 5 साल तक राज्य की सत्ता पर काबिज रही, खुद को डबल इंजन की सरकार कहती है। फिर रघुवर सरकार के पांच साल में सिर्फ हाथी ही क्यों उड़ा? पांच साल में 13,000 स्कूल क्यों बंद कर दिए गए? पांच साल में 11 लाख – हां 11 लाख राशन कार्ड क्यों रद्द कर दिए गए?”

क्यों पांच साल में एक बार भी नहीं हुई JPSC परीक्षा?

उन्होंने कहा, “पांच साल में एक भी जेपीएससी परीक्षा क्यों नहीं ली गई? पांच साल में वृद्धावस्था/विधवा पेंशन क्यों नहीं बढ़ाई गई और क्यों नहीं मिली? पांच साल में राज्य में सैकड़ों लोग भूख से क्यों मर गए? पांच साल में युवाओं को साइकिल बनाने और केले बेचने की सलाह क्यों दी गई?”

13 और 20 नवंबर को होंगे मतदान

81 सदस्यीय झारखंड विधानसभा के लिए 13 और 20 नवंबर को दो चरणों में मतदान होगा। मतगणना 23 नवंबर को होगी। वर्ष 2020 में झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) ने 30 सीटें जीती थीं। भाजपा ने 25 सीटें जीती थीं और कांग्रेस ने 16 सीटें जीती थीं।
यह भी पढ़ेंAI जेनरेटेड उत्तर देने का आरोप लगाकर इस यूनिवर्सिटी ने LLM स्टूडेंट को किया फेल, पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने मांगा जवाब

Hindi News / National News / Jharkhand Assembly Election 2024 : ‘अगर हिम्मत है तो सामने से लड़ो’, Hemant Soren ने BJP को ललकारा और लगाया ये संगीन आरोप

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.