‘चुनाव नहीं लड़ना चाहिए’
उमर अब्दुल्ला ने कहा कि यदि पार्टियों को मतदान प्रणाली पर भरोसा नहीं है तो उन्हें चुनाव नहीं लड़ना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि यदि आपको ईवीएम से समस्या है तो आपको उन समस्याओं पर निरंतर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि बात इतनी है कि जो सही है वह सही है।
दोनों दलों ने गठबंधन से लड़ा था चुनाव
बता दें कि जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस का गठबंधन था। विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के गठबंधन ने जीत दर्ज की थी और उमर अब्दुल्ला जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री बने। हालांकि विधानसभा चुनाव के बाद एनसी और कांग्रेस में मनमुटाव की खबरें भी सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एनसी के नेता इस बात से खुश नहीं थे कि कांग्रेस ने प्रचार के दौरान अपना काम नहीं किया और सारा काम उन पर छोड़ दिया। 90 सीटों में से एनसी ने 42 सीटें और कांग्रेस ने 6 सीटें जीती थी।